अल्मोड़ा: गुजरात से घर लौटे प्रवासी सोबन सिंह की राजस्व पुलिस कस्टडी में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतक के शरीर पर चोट के निशान देखने के बाद परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया है. पीड़ित परिजनों का कहना है कि शरीर पर चोट के निशान सोबन सिंह पर हुए अत्याचार की कहानी को बयां कर रहे हैं. हालांकि प्रशासन के काफी समझाने के बाद परिजनों ने सोबन के शव को लिया.
धौलछीना इलाके के कुनखेत गांव के सोबन सिंह 7 मई को गुजरात से वापस घर लौटे थे. देर रात उनकी पत्नी ने पटवारी क्षेत्र पल्यू में मारपीट और घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद राजस्व पुलिस ने शनिवार को सोबन सिंह को गिरफ्तार किया था. देर रात सोबन सिंह की तबीयत खराब होने पर पटवारी राजेश आर्य ने धौलछीना पीएचसी में भर्ती कराया. जहां इलाज के लिए दौरान उसकी मौत हो गई.