उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गुरुड़ा गांव लौटे प्रवासी ने सरकार को दिखाया आईना, खुद के संसाधनों से बनाया सीसी मार्ग - Social worker Lal Singh Bora

चनौदा के ग्राम गुरुड़ा के प्रवासी व्यवसायी एवं समाजसेवी लाल सिंह बोरा अपने गांव को जोड़ने वाले बदहाल मार्ग को सीसी मार्ग के रूप में बनवाने का सराहनीय कार्य किया है. जिसकी हर कोई प्रशंसा कर रहा है.

प्रवासी ने अपने खर्चे बनावाया मार्ग
प्रवासी ने अपने खर्चे बनावाया मार्ग

By

Published : Jul 18, 2020, 3:47 PM IST

सोमेश्वर: चनौदा के ग्राम गुरुड़ा के प्रवासी व्यवसायी सरकार को आईना दिखाने का कार्य कर रहे हैं. व्यवसायी लाल सिंह बोरा ने अपने गांव को जोड़ने वाले बदहाल मार्ग को सीसी मार्ग के रूप में तब्दील किया है. इतना ही नहीं उन्होंने विलुप्ति की कगार पर पहुंचे पेयजल स्रोत का जीर्णोंद्धार का कार्य भी किया है. जबकि, उन्होंने गांव में मवेशियों के लिए तलैया का भी निर्माण कराया है. वहीं, उनके द्वारा स्वयं के संसाधनों से कराए जा रहे निर्माण कार्य में उनके द्वारा प्रवासी भाईयों को रोजगार भी दिया जा रहा है. जिसकी ग्रामीण खूब सराहना कर रहे हैं.

न्याय पंचायत चनौदा के ग्राम गुरुड़ा निवासी लाल सिंह बोरा पुत्र स्वर्गीय भीम सिंह बोरा मुंबई में रहते हैं, अपने प्रयासों से गांव को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग को शानदार सीसी मार्ग के रूप में निर्माण करवा रहे हैं. इस मार्ग की लंबाई लगभग 425 मीटर और चौड़ाई करीब 1.50 मीटर है. जो चनौदा मुख्य मोटर मार्ग से गुरुड़ा गांव को जोड़ता है. इस मार्ग में अब तक कंटीली झाड़ियां और कीचड़ होने के कारण स्कूली बच्चों, कामकाजी महिलाओं और ग्रामीणों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ता था.

पढ़ें-राजनाथ ने किए बाबा अमरनाथ के दर्शन, सुरक्षा इंतजाम का भी जायजा लिया

गांव के सामाजिक कार्यकर्ता और शिक्षक भुवन बोरा का कहना है की यह मार्ग गुरुड़ा गांव के साथ अमृतपुर और धौलरा को भी पैदल मार्ग के साथ जोड़ता है. जिसे आज तक किसी भी निर्माण एजेंसी ने नहीं बनाया. समाजसेवी लाल सिंह बोरा द्वारा इसके निर्माण करने से गांव सहित आसपास के गांव को भी इसका लाभ मिलेगा.

पढ़ें-HNB केंद्रीय गढ़वाल यूनिवर्सिटी कर्मियों की प्रमोशन प्रक्रिया शुरू

जानकारी के मुताबिक, समाजसेवी लाल सिंह बोरा जब भी गांव पहुंचते हैं, तो वे मंदिरों के जीर्णोंद्धार, सामाजिक कार्यों और जरूरतमंदों की हर संभव मदद करते हैं. उनके द्वारा गांव के मुख्य मार्ग के निर्माण की मुहिम की हर कोई सराहना कर रहा है. साथ ही बोरा अपने इस सामाजिक कार्यों से सरकार को भी आईना दिखाने का काम कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details