सोमेश्वर: चनौदा के ग्राम गुरुड़ा के प्रवासी व्यवसायी सरकार को आईना दिखाने का कार्य कर रहे हैं. व्यवसायी लाल सिंह बोरा ने अपने गांव को जोड़ने वाले बदहाल मार्ग को सीसी मार्ग के रूप में तब्दील किया है. इतना ही नहीं उन्होंने विलुप्ति की कगार पर पहुंचे पेयजल स्रोत का जीर्णोंद्धार का कार्य भी किया है. जबकि, उन्होंने गांव में मवेशियों के लिए तलैया का भी निर्माण कराया है. वहीं, उनके द्वारा स्वयं के संसाधनों से कराए जा रहे निर्माण कार्य में उनके द्वारा प्रवासी भाईयों को रोजगार भी दिया जा रहा है. जिसकी ग्रामीण खूब सराहना कर रहे हैं.
न्याय पंचायत चनौदा के ग्राम गुरुड़ा निवासी लाल सिंह बोरा पुत्र स्वर्गीय भीम सिंह बोरा मुंबई में रहते हैं, अपने प्रयासों से गांव को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग को शानदार सीसी मार्ग के रूप में निर्माण करवा रहे हैं. इस मार्ग की लंबाई लगभग 425 मीटर और चौड़ाई करीब 1.50 मीटर है. जो चनौदा मुख्य मोटर मार्ग से गुरुड़ा गांव को जोड़ता है. इस मार्ग में अब तक कंटीली झाड़ियां और कीचड़ होने के कारण स्कूली बच्चों, कामकाजी महिलाओं और ग्रामीणों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ता था.
पढ़ें-राजनाथ ने किए बाबा अमरनाथ के दर्शन, सुरक्षा इंतजाम का भी जायजा लिया