सोमेश्वर:अटल आयुष्मान योजना का लाभ उत्तराखंड के पेंशनर्स को दिए जाने की मांग को लेकर तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा. वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन के सदस्यों ने मांग की है कि उन्हें अटल आयुष्मान भारत योजना का अभी तक लाभ नहीं मिल रहा है. क्योंकि, प्रदेश सरकार ने इस योजना को अभी प्रदेश में प्रभावी रूप से लागू किया ही नहीं है.
गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन के सदस्यों ने ज्ञापन के जरिए मुख्यमंत्री से शीघ्र पेंशनर्स को उक्त योजना का लाभ दिए जाने के लिए इसे प्रभावी रूप से लागू करने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार सभी कोषागारों को पेंशनर्स के आयुष्मान कार्ड बनाने के आदेश दें.