रानीखेत: कोरोना संक्रमण के चलते पूरे देश में लाॅकडाउन है. ऐसे में बेजुबान पशुओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन, कुछ पशु प्रेमी ऐसे हैं जो संकट की इस घड़ी में पशुओं को रोज चारा खिला रहे हैं.
बता दे कि, नगर में दुर्गा महोत्सव समिति के सदस्य अपने घरों से निकलकर बेजुबान पशुओं की सेवा में लगे हैं. लाॅकडाउन के चलते जहां कोरोना वॉरियर्स और स्वयं सेवी संस्थाएं लोगों की मदद कर रहे हैं. इसके साथ समिती के सदस्य गरीबों को खाद्य सामग्री भी वितरित कर रहे हैं. वहीं स्थानीय लोगों ने दुर्गा समिति के सदस्यों की इस कार्य के लिए सराहना कर रहे हैं.