उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सोमेश्वर: त्योहारी सीजन को लेकर पुलिस ने कसी कमर, सभी संगठनों से की ये अपील

कोविड-19 के तहत सोमेश्वर पुलिस ने विभिन्न समुदायों के साथ मीटिंग की है. वहीं, आने वाले त्योहारों के देखते हुए लोगों से सोशल-डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की.

festival
पुलिस मीटिंग

By

Published : Jul 28, 2020, 4:11 PM IST

Updated : Jul 28, 2020, 8:38 PM IST

सोमेश्वर: कोविड-19 के देखते हुए पुलिस ने विभिन्न संगठनों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान आगामी बकरीद, रक्षाबंधन और कृष्ण जन्माष्टमी पर्व के मौके पर विभिन्न समुदायों के साथ सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने को लेकर विचार-विर्मश किया. साथ ही सोमेश्वर के बाजारों में सोशल-डिस्टेंसिंग बनाए रखने को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

त्योहारी सीजन को लेकर पुलिस ने कसी कम

सोमेश्वर थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट ने व्यापारियों से सड़क में अतिक्रमण कर सामान न रखने और दुकानों के बाहर गोल घेरे बनाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की. टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों से वाहनों को स्टैंड पर निर्धारित संख्या में खड़े करने और बाजार में जाम की स्थिति पैदा न होने देने की अपील की है.

थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि सरकार ने वाहनों का किराया दोगुना कर रखा है. इसलिए सभी वाहन चालक आधी संख्या में सवारियां ले जाएंगे. साथ ही मास्क जरूर लगाएंगे. ऐसा न किए जाने पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने मुस्लिम समुदाय के लोगों से बकरीद पर घरों में नमाज पढ़ने और सोशल-डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा.

पढ़ें:सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, UKSSSC ने मांगे आवेदन

उन्होंने कहा कि कोरोना काल में सभी को अपने घर में ही पर्व मनाने के लिए सरकार की ओर से दिशा- निर्देश मिले हैं. जिसका पालन करना जरूरी है. रक्षाबंधन के दिन बाजारों में खरीदारी करते समय लोगों को सोशल-डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना आवश्यक है. साथ ही मंदिरों में कृष्ण जन्माष्टमी के दिन अधिक भीड़ जमा न होने देने की अपील की.

Last Updated : Jul 28, 2020, 8:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details