उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कर्मचारी बोले- एक देश में दो विधान नहीं किये जाएंगे बर्दाश्त, पुरानी पेंशन बहाली की मांग तेज - पुरानी पेंशन बहाली

कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर लगातार मुखर हैं. इसी कड़ी में अल्मोड़ा में कर्मचारी नेताओं ने आंदोलन में सभी से बढ़-चढ़ कर भाग लेने की अपील की है. इस दौरान वक्ताओं ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 21, 2023, 8:11 AM IST

अल्मोड़ा: पुरानी पेंशन लागू करने की मांग को लेकर शिक्षक कर्मचारी संगठन लगातार आंदोलन कर रहे हैं. अल्मोड़ा में एनएमओपीएस उत्तराखंड के महासचिव मुकेश रतूड़ी ने विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों के साथ चर्चा कर सभी सदस्यों को शत प्रतिशत आंदोलन में हिस्सा लेने की अपील की.

राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन के प्रदेश महासचिव मुकेश रतूड़ी ने विभिन्न शिक्षक व कर्मचारी संगठनों से भविष्य में भी आंदोलन में शत प्रतिशत भागीदारी करने के लिए प्रेरित किया. वहीं सभी एनएमओपीएस एवं सहयोगी संगठनों के पदाधिकारियों को हर जिले में किए गए संवैधानिक मार्च को सफल बनाने के लिए बधाई दी. संरक्षक डॉ. मनोज कुमार जोशी ने सफलता के लिए सभी सदस्यों से अपना पूरा योगदान देने की बात कही. प्रदेश कोर कमेटी सदस्य धीरेन्द्र कुमार पाठक ने कहा कि एक देश में दो विधान किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं होंगे. पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल होने तक आंदोलन जारी रहेगा. सांसद विधायक सभी पुरानी पेंशन लेंगे और अधिकारियों, शिक्षकों व कार्मिकों को एनपीएस दिया जायेगा, यह न्यायोचित नहीं है.
पढ़ें-पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर कर्मचारी मुखर, संसद का करेंगे घेराव

समाज के आर्थिक ढांचे को बरकरार रखने के लिए भी पुरानी पेंशन जरूरी है. जिला अध्यक्ष गणेश भंडारी व जिला मंत्री भूपाल चिलवाल ने बताया कि जिले की ओर से लगातार कार्य हो रहा है. भविष्य में ब्लाक स्तर पर भी रैली की ही जायेगी. कर्मचारी नेता पुष्कर सिंह भैसोड़ा ने कहा कि उत्तराखंड सरकार को पुरानी पेंशन बहाल करनी ही होगी. बैठक से पूर्व प्रदेश महासचिव मुकेश रतूड़ी का स्वागत किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता गणेश भंडारी व संचालन जिला मंत्री भूपाल चिलवाल ने किया. इस दौरान डीके जोशी, बसंत पांडेय, गिरिजा भूषण जोशी मनोज बिष्ट, सुरेंद्र भण्डारी, सुरेश डंगवाल, महताब अंसारी, उदित साह, रिनी पाण्डे, भावना पंत, गोधन सिंह मनराल, ललिता पनेरू, अरुण केथर, दीपक भटयाली, प्रफुल जोशी, उमेश साह, कमल जोशी, अरुण कठैत आदि मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details