उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चालकों की सुरक्षा को लेकर बैठक, नहीं हैं मास्क और सैनिटाइजर - bus drivers demand in corona lockdown news

कोरोना काल में प्रवासियों को उनके घरों तक पहुंचाने वाले चालकों और परिचालकों की सुरक्षा के लिए कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं. इस संबंध में एक बैठक का आयोजन किया गया.

safety of bus drivers in corona lockdown, कोरना काल में बस चालकों की सुरक्षा समाचार
चालकों की सुरक्षा को लेकर बैठक का आयोजन.

By

Published : May 16, 2020, 3:53 PM IST

Updated : May 26, 2020, 2:19 PM IST

रानीखेत: कोरोना संक्रमण के चलते महानगरों से वापस लौट रहे प्रवासियों को उत्तराखंड परिवहन निगम के चालक-परिचालक गंतव्य स्थानों तक पहुंचा रहे हैं. कोरोना संक्रमण के खतरे के बावजूद चालकों व परिचालकों केे लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए हैं. पदाधिकारियों ने इस संबंध में निगम के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक कर समस्याओं का समाधान करने की मांग की है.

इस मौके पर शाखाध्यक्ष हीरा सिंह, प्रमोद जोशी, मनोहर सिंह, लाल सिंह आदि मौजूद रहे. रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद ने इस पर आक्रोश जताते हुए कहा कि डिपो में भोजन की व्यवस्था नहीं होने के कारण चालक परिचालकों को भूखे रहना पड़ रहा है. मास्क व सैनिटाइजर की व्यवस्था भी नहीं है. उन्होंने कहा कि दो माह से आज तक वेतन का भुगतान नहीं किया गया. भुगतान न होने से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

यह भी पढ़ें-नए श्रम कानून से दलित जागरण मंच को ऐतराज, राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि चालक अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचा रहे हैं, लेकिन उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है. लाॅकडाउन के चलते चालक-परिचालकों के लिए डिपो में खाने की व्यवस्था भी नहीं है. कर्मचारियों को मार्च व अप्रैल माह का वेतन भी नहीं मिला है. इससे लाॅकडाउन में कर्मचारियों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है.

Last Updated : May 26, 2020, 2:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details