रानीखेत: कोरोना संक्रमण के चलते महानगरों से वापस लौट रहे प्रवासियों को उत्तराखंड परिवहन निगम के चालक-परिचालक गंतव्य स्थानों तक पहुंचा रहे हैं. कोरोना संक्रमण के खतरे के बावजूद चालकों व परिचालकों केे लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए हैं. पदाधिकारियों ने इस संबंध में निगम के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक कर समस्याओं का समाधान करने की मांग की है.
इस मौके पर शाखाध्यक्ष हीरा सिंह, प्रमोद जोशी, मनोहर सिंह, लाल सिंह आदि मौजूद रहे. रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद ने इस पर आक्रोश जताते हुए कहा कि डिपो में भोजन की व्यवस्था नहीं होने के कारण चालक परिचालकों को भूखे रहना पड़ रहा है. मास्क व सैनिटाइजर की व्यवस्था भी नहीं है. उन्होंने कहा कि दो माह से आज तक वेतन का भुगतान नहीं किया गया. भुगतान न होने से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.