अल्मोड़ा:त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिला अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने जिला कार्यालय में चुनाव के लिए नियुक्त किये गये नोडल और प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के सभी उपजिलाधिकारियों को भी चुनाव को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के निर्देश भी दिए.
डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि 18 सितंबर को चुनाव से जुड़े सभी आरओ, एआरओ, नोडल और प्रभारी अधिकारियों को उदयशंकर नाट्य अकादमी फलसीमा में प्रशिक्षण दिया जायेगा. जिसमें सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का प्रतिभाग करना आवश्यक है.