उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर अवकाश रद्द, 18 सितंबर को दिया जाएगा प्रशिक्षण - meeting regarding elections

जिला अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिला कार्यालय में चुनाव के लिए नियुक्त किये गये नोडल और प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें उन्होंने चुनाव को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के निर्देश भी दिये.

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर बैठक.

By

Published : Sep 16, 2019, 11:45 PM IST

अल्मोड़ा:त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिला अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने जिला कार्यालय में चुनाव के लिए नियुक्त किये गये नोडल और प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के सभी उपजिलाधिकारियों को भी चुनाव को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के निर्देश भी दिए.

जिलाधिकारी ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश.

डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि 18 सितंबर को चुनाव से जुड़े सभी आरओ, एआरओ, नोडल और प्रभारी अधिकारियों को उदयशंकर नाट्य अकादमी फलसीमा में प्रशिक्षण दिया जायेगा. जिसमें सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का प्रतिभाग करना आवश्यक है.

ये भी पढ़े:उत्तरकाशी आपदाः धीरे-धीरे पटरी पर लौटती जिंदगी, मंडी में सेब की आवक शुरू

साथ ही कहा कि निर्वाचन को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए जनपद के सभी कार्मिकों के अवकाश पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गयी है. बिना उनकी अनुमति के किसी भी अधिकारी या कर्मचारी का अवकाश स्वीकृत नहीं किया जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details