अल्मोड़ा:कृषि विज्ञान केंद्र मटेला कोसी में वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक आयोजित हुई. जिसमें वैज्ञानिकों द्वारा दूरस्थ कृषकों तक पहुंच बनाने सहित उनके उत्पादन में वृद्धि करने के तरीकों के बारे में चर्चा की गई. इस दौरान किसानों में को कृषि से संबंधित अनेक जानकारियां दी गई. जिसमें किसानों को फसलों के उन्नत बीजों के प्रयोग कर फल सब्जी उत्पादन करने पर जोर दिया गया. समिति के सदस्यों ने प्रक्षेत्र का भ्रमण भी किया.
किसानों को आत्मनिर्भर बनाने की पहल, वैज्ञानिकों को कृषकों तक पहुंच बनानी आवश्यक - almora latest news
उत्तराखंड में किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए शासन-प्रशासन लगातार प्रयासरत है. इसी कड़ी में कृषि विज्ञान केंद्र मटेला कोसी में वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक किसानों के लिए अहम फैसले लिए गए. जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके.
वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए गोविंद बल्लभ पंत कृषि विवि के प्रसार शिक्षा निदेशक डॉ. अनिल कुमार शर्मा ने आगामी वर्ष के लिए बनाई कार्ययोजना के कलस्टर में अग्रिम पंक्ति प्रदर्शनों का आयोजन करने के निर्देश दिए. वहीं वैज्ञानिकों को जिले के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों के कृषकों तक अपनी पहुंच बनाने और उसे सुदृण करने का प्रयास करने को आवश्यक बताया. उन्होंने कहा कि किसानों को सही जानकारी देकर उनके उत्पादों में वृद्धि होगी तो उससे अन्य ग्रामीणों में भी कृषि कार्य करने के लिए रुझान बढ़ेगा. इस दौरान उन्होंने कृषि विज्ञान केंद्र के प्रक्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की. प्रभारी अधिकारी एवं वैज्ञानिक सलाहकार समिति के सचिव डॉ. एसएस सिंह ने पूर्व वर्ष की प्रगति आख्या एवं 2023 की आगामी कार्य योजना के बारे में विस्तार से बताया.
पढ़ें-वन महकमे में मौजूद शस्त्रों की स्थिति से अनभिज्ञ अफसर, सालों से नहीं हुए हथियारों के लाइसेंस रिन्यूअल
उन्होंने कहा कि विगत वर्ष के कार्यों में मुख्य रूप से फसलों के उन्नत बीजों का प्रयोग कर फल सब्जी उत्पादन में वृद्धि करने सहित फसलों में लगने वाले रोग कीट प्रबंधन आदि के बारे में कृषकों को जागरूक किया गया. समिति की इस18वीं बैठक में संयुक्त निदेशक डॉ. जितेंद्र क्वात्रा, डॉ. संजय चौधरी, प्राध्यापक उद्यान डॉ. डीसी डिमरी एवं प्रधान वैज्ञानिक डॉ. सुभाष चन्द्रा ने भी किसानों को अनेक महत्वपूर्ण जानकारियां दी. इस दौरान विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. बीएम पांडे, वैज्ञानिक डॉ. आईडी भट्ट सहित प्रगतिशील कृषकों एवं केंद्र के वैज्ञानिक मौजूद रहे.