उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अल्मोड़ा में आयोजित की गई ग्राम प्रधानों की बैठक, सरकार से इन मुद्दों पर मांगा सहयोग - अल्मोड़ा ताजा समाचार टुडे

अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर में ग्राम प्रधान संगठन ताकुला की बैठक आयोजित की गई. बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई है, जिसको लेकर एक प्रस्ताव सरकार को भी भेजा गया.

Almora
Almora

By

Published : Apr 5, 2022, 8:12 PM IST

सोमेश्वर: अमखोली के पंचायत भवन में मंगलवार को ग्राम प्रधान संगठन ताकुला की बैठक आयोजित की गई, जिममें क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा की गई. इस दौरान सोमेश्वर विधायक रेखा आर्य के दोबारा कैबिनेट मंत्री बनने पर उन्हें बधाई भी दी गई.

बैठक की अध्यक्षता करते हुए संगठन के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि क्षेत्रीय विधायक रेखा आर्य को राज्य सरकार में दोबारा कैबिनेट मंत्री बनाए जाने पर उन्हें बधाई दी गई. प्रधान संगठन कैबिनेट मंत्री से सहयोग की अपेक्षा करता है.
पढ़ें-सहकारी बैंकों में भर्ती घोटाला, जांच टीम ने खंगाले दस्तावेज, विपक्ष भी सरकार पर हमलावर

बैठक में राजकीय पॉलिटेक्निक में नए ट्रेड संचालित करने, पीएचसी ताकुला में अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे मशीन और अन्य सुविधाएं उपलब्ध करने, विकास खंड कार्यालय ताकुला की सड़क का निर्माण करने, पुलिस चौकी में महिला आरक्षी की नियुक्ति करने और मनरेगा योजना में सामग्री खरीद मद का अवशेष भुगतान करने आदि समस्याओं को उठाया गया. ग्राम प्रधानों ने राज्य सरकार से उक्त समस्याओं का अति शीघ्र समाधान करने की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details