उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टटलगांव में एमबीटी साइकिलिंग टीम का ग्रामीणों ने किया स्वागत, वाइब्रेंट विलेज स्कीम का मैसेज देना है लक्ष्य - Vibrant Village Scheme

राज्य के भ्रमण पर निकला नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (NIM) की एमबीटी साइकिलिंग अभियान का दल अल्मोड़ा के चौखुटिया तहसील में पहुंचा. सामाजिक जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्​देश्य से निकले इस दल का टटलगांव पहुंचने पर ग्रामीणों एवं शिशु मंदिर के छात्रों ने गर्मजोशी से स्वागत किया.

MBT cycling team
साइकिलिंग अभियान

By

Published : Jul 4, 2023, 12:01 PM IST

Updated : Jul 4, 2023, 2:18 PM IST

टटलगांव में एमबीटी साइकिलिंग टीम का स्वागत

अल्मोड़ा: एमबीटी साइकिलिंग अभियान के दल को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 23 जून को देहरादून से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. इस दल का नेतृत्व प्रधानाचार्य कर्नल अंशुमान भदौरिया कर रहे हैं. इस अभियान में कुल छह सदस्य हैं. इस अभियान के तहत दल के सदस्य साइकिल से प्रदेश के 11 जिलों में जा रहे हैं. इस अभियान का शुभारंभ जधोंग गांव से हुआ. यह दल करीब 1 हजार 62 किलोमीटर की साइकिल यात्रा करने को निकला है.

चौखुटिया पहुंची एमबीटी साइकिलिंग टीम

ये है एमबीटी साइकिलिंग अभियान का उद्देश्य:इस अभियान का उद्​देश्य सीमांत गांवों के व्यापक विकास और लोगों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार, स्थानीय स्तर पर रोजगार, स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता एवं पर्यटन को बढ़ाना है. अल्मोड़ा के चौखुटिया तहसील पहुंचने पर इस एमबीटी साइकिलिंग अभियान के दल का स्वागत पूर्व जिला पंचायत सदस्य गजेंद्र सिंह नेगी के नेतृत्व में टटलगांव के प्रतिक्षालय में सदस्यों को फूल की मालाएं पहनाकर ग्रामीणों ने किया.

चौखुटिया पहुंचने पर एमबीटी साइकिलिंग दल का स्वागत: इस दौरान प्रधानाचार्य कर्नल अंशुमान भदौरिया ने कहा कि साइकिलिंग एक साहसिक खेल है. उन्होंने बताया कि इस साइकिलिंग में प्रयोग की जाने वाली साइकिल सामान्य साइकिल से अलग होती है. उन्होंने युवाओं को इसका काेर्स भी करने के लिए प्रेरित किया. इसका कोर्स केंद्र सरकार की 'वाइब्रेंट विलेज स्कीम' के तहत सीमांत गांवों के व्यापक विकास और चिन्हित सीमावर्ती गांवों में रहने वाले लोगों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार, स्थानीय स्तर पर रोजगार, पर्यटन को बढ़ाने, स्वस्थ भारत अभियान से युवा वर्गों में साहसिक क्रियाकलापों के प्रति एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:निम के माउंटेन टेरेन बाइकिंग दल का रुद्रप्रयाग में जोरदार स्वागत, एसपी ने अगले पड़ाव के लिए किया रवाना

एमबीटी साइकिलिंग दल के स्वागत में ये लोग रहे मौजूद: टटलगांव में दल का स्वागत करने वालों में पूर्व जिला पंचायत सदस्य चौखुटिया गजेंद्र सिंह नेगी, ग्राम प्रधान ज्योति देवी, जगदीश जोशी, चंद्र मोहन जोशी, भवान मेहरा, किसनानंद जोशी, जगत सिंह राय, खीमानंद लखेड़ा, आनंद सिंह, मनोहर सिंह, पान सिंह, हरीश जोशी, आनंद सिंह रावत, राजेंद्र सिंह, नारायण गिरी आदि शामिल रहे.

Last Updated : Jul 4, 2023, 2:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details