अल्मोड़ा/प्रतापनगर:भारत-पाकिस्तान की लड़ाई में अल्मोड़ा के 25 जवान शहीद हुए थे. जबकि, 12 जवान घायल हो गये थे. ऐसे में सोमवार को विजय दिवस के अवसर पर शहीदों के परिवार जनों को सम्मानित किया गया. साथ ही शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई.
बता दें कि 3 दिसंबर 1971 को भारत पाक युद्ध की घोषणा हुई थी. जिसके बाद महज 14 दिनों में भारत ने पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया था. युद्ध के बाद 93 हजार पाकिस्तानी सेनिकों ने आत्मसमर्पण किया था. साथ ही बांग्लादेश पाकिस्तान से अलग होकर नया राष्ट्र बना.
इस अवसर पर रिटायर्ड कर्नल मुकेश सांगुड़ी ने कहा कि विजय दिवस का दिन काफी ऐतिहासिक दिन है. आज ही के दिन भरतीय सेना ने अपने अदम्य साहस के बल पर पड़ोसी पाकिस्तान को घुटने टेकने को मजबूर किया था. इस युद्ध में कई जाबांजो ने अपना बलिदान दिया था.