उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सोशल डिस्टेंसिंग के साथ खुलेगा अल्मोड़ा में बाजार - Market will be opened in Almora from 7 am to 4 pm

लॉकडाउन के तीसरे चरण में ग्रीन जोन वाले जिलों में राहत देने की एडवाजरी जारी होने के बाद अल्मोड़ा जिला प्रशासन ने आज व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर दुकानें खोले जाने के सबंध में चर्चा की.

Almora
सोशल डिस्टेंसिंग के साथ खुलेगा अल्मोड़ा में बाजार

By

Published : May 3, 2020, 6:40 PM IST

Updated : May 3, 2020, 7:06 PM IST

अल्मोड़ा: लॉकडाउन के तीसरे चरण में ग्रीन जोन वाले जिलो में राहत देने की एडवाजरी जारी होने के बाद अल्मोड़ा जिला प्रशासन ने आज व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर दुकानें खोले जाने के सबंध में चर्चा की. इस दौरान यह तय किया गया कि दुकानों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर खोला जाएगा. सोमवार से नगर की सभी दुकानें सुबह 7 बजे से शाम के 4 बजे तक खोली जाएंगी.

सोशल डिस्टेंसिंग के साथ खुलेगा अल्मोड़ा में बाजार

बता दें, अल्मोड़ा जिले में कुल 20 हज़ार के लगभग दुकानें हैं, जिसमें अकेले अल्मोड़ा नगर में ही 3 हज़ार दुकानें हैं. केंद्र और राज्य सरकार की ग्रीन जनपदों में राहत देने की एडवाइजरी आने के बाद अब जिला प्रशासन अल्मोड़ा में विगत डेढ़ महीने से बंद बाजार को खोलने की तैयारी में जुटा है. आज इसी को लेकर एसडीएम सीमा विश्वकर्मा के नेतृत्व में व्यापार मंडल के साथ बैठक की गई.

पढ़े-मसूरी के इतिहास पर बनी डॉक्यूमेंट्री को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड

वहीं, एसडीएम सीमा विश्वकर्मा ने बताया कि सोमवार से ग्रामीण क्षेत्रो में सभी दुकानें खुल जाएंगी, पर नगर क्षेत्र में आवश्यक दुकानों को छोड़कर अन्य दुकानें रोटेशन के आधार पर खुलेंगी, जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके. उन्होंने बताया कि यह सभी दुकानें सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक खुली रहेंगी. इस दौरान सिर्फ सैलून, मॉल, मल्टीप्लेक्स बंद रहेंगे.

Last Updated : May 3, 2020, 7:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details