उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Agniveer Recruitment 2023: रानीखेत में पहले दिन एक हजार युवाओं ने लगाई दौड़ - Agniveer recruitment rally in Ranikhet

उत्तराखंड में अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर भर्ती रैली शुरू हो गई है. यह भर्ती रैली रानीखेत के सोमनाथ मैदान में चल रही है. पहले दिन अल्मोड़ा जिले के भिकियासैंण, चौखुटिया, द्वाराहाट और सल्ट तहसील के युवाओं ने दमखम दिखाया.

Almora Agniveer rally
रानीखेत में अग्निवीर भर्ती रैली

By

Published : Jun 20, 2023, 9:44 PM IST

अल्मोड़ाः रानीखेत तहसील में स्थित कुमाऊं रेजिमेंटल सेंटर के सोमनाथ ग्राउंड में अग्निवीर भर्ती शुरू हो गई है. 7 जुलाई तक चलने वाली इस रैली में दौड़ समेत शारीरिक दक्षता परीक्षण के साथ अभ्यर्थियों को विभिन्न परीक्षाओं से गुजरना पड़ेगा. इसी कड़ी में मंगलवार को अल्मोड़ा जिले के भिकियासैंण, चौखुटिया, द्वाराहाट और सल्ट तहसील के करीब एक हजार अभ्यार्थियों ने हिस्सा लिया.

रानीखेत में अग्निवीर भर्ती रैली में दौड़े एक हजार युवा

रानीखेत के सोमनाथ मैदान में मंगलवार को रैली का शुभारंभ 1.6 किलोमीटर की दौड़ के साथ हुआ. इस दौरान करीब एक हजार अभ्यार्थियों ने दौड़ में हिस्सा लिया. दौड़ में सफल हुए अभ्यर्थियों का बीम, 9 फीट गड्ढा और जिग जैग बैलेंस टेस्ट लिया गया. वहीं, उनकी शारीरिक दक्षता को चेक करते हुए ऊंचाई, सीना और वजन मापा गया.

अग्निवीर भर्ती रैली में युवाओं ने दिखाया दमखम

रानीखेत में चल रही अग्निवीर भर्ती रैली में अल्मोड़ा जिले के भिकियासैंण, चौखुटिया, द्वाराहाट और सल्ट तहसील के एक हजार अभ्यर्थियों ने दमखम दिखाया. सेना भर्ती कार्यालय अल्मोड़ा की मानें तो उत्तराखंड के युवाओं के लिए भारतीय सेना की ओर से रानीखेत में अग्निवीर भर्ती रैली चल रही है.

अग्निवीर भर्ती रैली में पहुंचे युवा
ये भी पढ़ेंःऑटो चालक की बेटी बनी पहली महिला अग्निवीर

इस रैली के बाद उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए नर्सिंग असिस्टेंट, सिपाही फार्मा के पदों के चयन के लिए दो अन्य भर्ती रैलियां जुलाई के पहले पखवाड़े में रानीखेत में ही आयोजित की जाएगी. इसका उद्देश्य इन प्रदेशों के युवाओं को सेना में रहकर देश सेवा का भरपूर सुअवसर प्रदान करना है.

लैंसडाउन और चंपावत में भी होंगी भर्तियांःआने वाले कुछ महीनों में उत्तराखंड के युवाओं के लिए लैंसडाउन और चंपावत में भी भर्ती रैलियां होंगी. रानीखेत में अग्निवीर भर्ती रैली के लिए प्रशासन और पुलिस की ओर से अभ्यर्थियों के लिए आवास आदि की व्यवस्था की गई थी. तड़के ढाई बजे से ही अभ्यर्थी ऐतिहासिक सोमनाथ मैदान के बाहर लाइन में खड़े होने शुरू हो गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details