महंगाई के खिलाफ सड़कों पर उतरा महिला कांग्रेस संगठन अल्मोड़ा: प्रदेश में बढ़ते सब्जी के दामों और देश में बढ़ती महंगाई का विरोध करते हुए चौघानपाटा स्थित गांधी पार्क में महिला कांग्रेस संगठन ने धरना प्रदर्शन किया है. साथ ही प्रदेश और केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसी बीच उन्होंने सरकार पर जनता की अनदेखी करने का आरोप लगाया है.
बता दें कि महिला कांग्रेस कार्यकत्री सब्जी और सिलेंडर लेकर चौघानपाटा पहुंची और महंगाई के खिलाफ अपनी आवाज उठाई. इसी बीच उन्होंने कहा कि बीजेपी की डबल इंजन सरकार ने हर महिला की रसोई का जायका बिगाड़ दिया है. रोजमर्रा की चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं. जिससे आम आदमी का बजट बिगड़ गया है. बढ़ती महंगाई पर सरकार लगाम लगाने में नाकाम सिद्ध हो रही है, क्योंकि सरकार को आम आदमी की परेशानी से कोई लेना देना नही है.
महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष राधा बिष्ट ने कहा कि फल, सब्जी और सिलेंडर महंगा होने से आम आदमी परेशान है. ऐसे में हम सरकार से महंगाई कम करने की मांग करते हैं. उन्होंने कहा कि जब तक सब्जियों के दाम कम नहीं होते और महंगाई पर लगाम नहीं लगती, वह सरकार का विरोध सड़कों पर उतरकर करती रहेंगी.
ये भी पढ़ें:ऋषिकेश IDPL कॉलोनी के लोगों ने शुरू किया धरना प्रदर्शन, आवास बचाने की जद्दोजहद
महिला कांग्रेस अध्यक्ष गीता पवार ने कहा कि दिन ब दिन महंगाई रोज नए रिकॉर्ड तोड़ रही है. टमाटर सहित सभी सब्जियों के दाम आसमान छू रहें हैं. ऐसे में भाजपा की डबल इंजन सरकार हर मोर्चे पर विफल हुई है. उन्होंने कहा कि आगामी निकाय व लोकसभा चुनाव में जनता भाजपा को सबक सिखाएगी.
ये भी पढ़ें:ढोल दमाऊ लेकर DM कार्यालय पर धरना देने पहुंचे भिलंगना के ग्रामीण, पुनर्वास की मांग