उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CORONA LOCKDOWN: पर्यटन व्यवसाय में भारी नुकासान, सरकार से मदद की गुहार - corona lockdown

कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, इसका सीधा असर पर्यटन व्यवसाय में देखने को मिल रहा है. अल्मोड़ा में बड़े पैमाने पर व्यवसायियों को अभी तक लगभग 20 से 30 करोड़ का घाटा हो चुका है.

corona
पर्यटन व्यवसाय

By

Published : Apr 30, 2020, 4:17 PM IST

अल्मोड़ा:कोरोना वायरस के कारण पूरे देश को लॉकडाउन किया गया है. लॉकडाउन से कई लोग बेरोजगार तो कई लोग भूखमरी का शिकार हो रहे हैं. जिसका असर पर्यटन व्यवसाय में साफ देखने को मिल रहा है. वहीं, अल्मोड़ा में बड़े पैमाने पर व्यवसायियों को अभी तक लगभग 20 से 30 करोड़ का घाटा हो चुका है.

बता दें कि, जिले में लगभग 200 से 250 तक होटल, रिसॉर्ट और होमस्टे हैं. जहां हर साल इस सीजन में हज़ारों पर्यटक आते थे. वहीं, वर्तमान में लॉकडाउन के कारण होटल, रिसोर्ट और होमस्टे में सन्नाटा पसरा है. जिस कारण यहां संचालकों की हालात खस्ता है. साथ ही इस कारोबार से जुड़े अन्य लोगों की आजीविका पर भी असर पड़ा है.

पर्यटन व्यवसाय में भारी नुकासान.

पढ़ें:चारधाम देवस्थानम बोर्ड के लिए नामित किए गए दो सदस्य, विधानसभा अध्यक्ष ने जारी किया आदेश

होटल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष राजेश बिष्ट का कहना है कि इन डेढ़ महीनों में अल्मोड़ा जनपद के होटल, रिसॉर्ट और होमस्टे संचालकों को 20 से 30 करोड़ का नुकसान हो चुका है. उन्होंने राज्य सरकार और केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि सरकार को इस वक्त बिजली और पानी पर उन्हें छूट दी जाए. पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे ने बताया कि इस समय होटल, रिसॉर्ट और होमस्टे मालिकों का काफी नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया कि हर साल इस समय में 20 हज़ार से ज्यादा पर्यटकों की यहां आवाजाही होती थी, पर कोरोना के कारण कारोबार बंद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details