उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

16 फरवरी को अल्मोड़ा में बीजेपी का त्रिशक्ति सम्मेलन, सीएम योगी को बुलाने की मांग पर अड़े कार्यकर्ता

आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में बीजेपी जुट गई है. इसको लेकर अल्मोड़ा में बीजेपी 16 फरवरी को त्रिशक्ति सम्मेलन का आयोजन करने जा रही है.

लोकसभा चुनाव 2019 की तैयारियों में जुटी बीजेपी

By

Published : Feb 9, 2019, 11:39 PM IST

अल्मोड़ा:भारतीय जनता पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जोर शोर से जुट गई है. चुनाव को लेकर बूथ मजबूत करने के लिए बीजेपी अल्मोड़ा में 16 फरवरी को सिमकनी मैदान में त्रिशक्ति सम्मेलन का आयोजन करने जा रही है. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विदेश राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह होंगे. इसके साथ ही मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट भी मौजूद रहेंगे.

पढ़ें- देखना चाहते हैं एक्सेंटर पक्षियों का खूबसूरत संसार तो चले आइए मुनस्यारी की इन सुंदर वादियों में

बीजेपी जिला अध्यक्ष गोविंद पिलखवाल ने बताया कि त्रिशक्ति सम्मेलन में अल्मोड़ा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत चारों जिलों के सभी बूथों से बूथ पालक, बीएलए-टू व बूथ अध्यक्ष शामिल होंगे. इसके साथ ही अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर व चंपावत के 2 हजार 154 बूथों से कुल तीन-तीन पदाधिकारी हिस्सा लेंगे. उन्होंने बताया कि पूरे संसदीय क्षेत्र से लगभग 6 हजार से ज्यादा बूथ पदाधिकारी अल्मोड़ा पहुंचेंगे.

लोकसभा चुनाव 2019 की तैयारियों में जुटी बीजेपी

गोविंद पिलखवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी बूथ स्तर की राजनीति कर सभी बूथों को मजबूत करने का काम कर रह ही. उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन में बीजेपी कार्यकर्ता यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बुलाने की मांग भी कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details