उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सोमेश्वर: पशुधन रोग नियंत्रण कार्यक्रम का आयोजन, वितरित की गई दवाईयां - someshwar almora khadau village news

पशुधन रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत ताकुला विकासखंड के ग्राम पंचायत खड़ाऊं में एक शिविर आयोजन किया. जिसमें पशुपालकों को मवेशियों को होने वाले तमाम रोगों की रोकथाम की जानकारी दी गई.

Livestock Disease Control Program
पशुधन रोग नियंत्रण कार्यक्रम.

By

Published : Sep 30, 2020, 6:10 PM IST

सोमेश्वर:पशुपालन विभाग ने राष्ट्रीय पशुधन रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत ताकुला विकासखंड के ग्राम पंचायत खड़ाऊं में एक शिविर आयोजन किया. शिविर में पशुपालन विभाग की ओर से दर्जनों मवेशियों का टीकाकरण किया गया.

इस दौरान पशुपालकों को मवेशियों को होने वाले तमाम रोगों की रोकथाम की जानकारी दी गई. साथ ही पशुपालकों को विभाग द्वारा दवा भी वितरण की गई. पशुपालकों को विभागीय योजनाओं की जानकारी देते हुए उनका लाभ लेने की अपील की गई. खड़ाऊं गांव में आयोजित इस शिविर में लगभग 53 जानवरों को खुरपक्का, मुहपक्का रोग के टीके लगाए गए और दवाईयों का वितरण किया गया.

यह भी पढे़ं-पहाड़ में कंधे पर स्वास्थ्य सेवाएं, मरीज को 12 किमी कंधे पर लादकर पहुंचाया अस्पताल

कार्यक्रम में अनेक मवेशियों का बीमा भी किया गया. कार्यक्रम में पशु चिकित्साधिकारी डाॅ. कामिनी बिष्ट, ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष तथा ग्राम प्रधान खड़ा वीरेंद्र बिष्ट, पूरन सिंह आदि कर्मचारियों सहित दर्जनों पशुपालक मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details