सोमेश्वर:पशुपालन विभाग ने राष्ट्रीय पशुधन रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत ताकुला विकासखंड के ग्राम पंचायत खड़ाऊं में एक शिविर आयोजन किया. शिविर में पशुपालन विभाग की ओर से दर्जनों मवेशियों का टीकाकरण किया गया.
इस दौरान पशुपालकों को मवेशियों को होने वाले तमाम रोगों की रोकथाम की जानकारी दी गई. साथ ही पशुपालकों को विभाग द्वारा दवा भी वितरण की गई. पशुपालकों को विभागीय योजनाओं की जानकारी देते हुए उनका लाभ लेने की अपील की गई. खड़ाऊं गांव में आयोजित इस शिविर में लगभग 53 जानवरों को खुरपक्का, मुहपक्का रोग के टीके लगाए गए और दवाईयों का वितरण किया गया.