उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जागेश्वर में PM मोदी के कार्यक्रम का हुआ प्रसारण, अजय भट्ट ने किया रुद्राभिषेक - PM Modi program on Kedarnath tour

अल्मोड़ा पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री अजय भट्ट ने महामृत्युंजय मंदिर में रुद्राभिषेक पूजन किया. वहीं, पीएम मोदी के केदारनाथ में हुए कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया. इस कार्यक्रम से जुड़कर अजय भट्ट ने पूजा-अर्चना की.

live-telecast-of-pm-modi-program
जागेश्वर में पीएम मोदी के कार्यक्रम का प्रसारण

By

Published : Nov 5, 2021, 2:59 PM IST

Updated : Nov 5, 2021, 3:29 PM IST

अल्मोड़ा:विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा केदारनाथ में आदि गुरु शंकराचार्य की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम का ऑनलाइन प्रसारण किया गया. इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री अजय भट्ट ने ज्योतिर्लिंग, महामृत्युंजय मंदिर में रुद्राभिषेक पूजन किया.

इसके बाद अजय भट्ट समेत अनेक भाजपा कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी के ऑनलाइन कार्यक्रम को सुना. इस ऐतिहासिक कार्य को देखने के लिए आज देशभर के धार्मिक स्थलों व प्रदेश के सभी देवालयों से लोग जुड़े हैं.

जागेश्वर में पीएम मोदी के कार्यक्रम का प्रसारण

ये भी पढ़ें: हरीश रावत बोले- प्रधानमंत्री ने पूजा नहीं अहंकार का प्रदर्शन किया

केंद्रीय राज्यमंत्री अजय भट्ट ने कहा कि 2013 केदारनाथ आपदा में आदि गुरु शंकराचार्य की प्रतिमा क्षतिग्रस्त हो गयी थी. उसकी आज पुनर्स्थापना की गई है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह काम अपने आप में ऐतिहासिक है. इस ऐतिहासिक कार्य को देखने के लिए आज देशभर के धार्मिक स्थलों व प्रदेश के सभी देवालयों से लोग जुड़े हैं.

इस दौरान भाजपा नेता सुभाष पांडे, युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंदन लटवाल, जागेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति की प्रबंधक ज्योत्सना पंत भी मौजूद रहीं.

Last Updated : Nov 5, 2021, 3:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details