अल्मोड़ा: लीसा श्रमिक और ठेकेदार संगठनों ने डीएफओ कार्यालय और वन संरक्षक उत्तरी कुमाऊं वृत्त (कंजरवेटर) कार्यालय में तालाबंदी की. उन्होंने सरकार पर लंबे समय से लीसे का भुगतान न होने आरोप लगाया. आंदोलन कर रहे श्रमिकों ने सरकार और वन विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को किसी तरह शांत करवाया.
बता दें कि लीसा श्रमिक और ठेकेदार संगठन साल 2015 से वन विभाग द्वारा लीसे का भुगतान न होने से नाराज चल रहे है. एक फरवरी से श्रमिक और ठेकेदार डीएफओ कार्यालय के बाहर धरना दे रहे हैं. लेकिन, सरकार के कान पर जूं तक नही रेंग रहा है.
लीसा श्रमिक और ठेकेदार संगठनों ने की तालाबंदी बुद्धवार को श्रमिकों ने डीएफओ कार्यालय और वन संरक्षक उत्तरी कुमाऊं वृत्त कार्यालय में तालाबंदी की. उन्होंने कहा कि वे लंबे समय से लीसे की भुगतान की मांग को लेकर आंदोलनरत रहे हैं. विभाग जब तक उनकी मांगें पूरी नही करता तालाबंदी अभियान जारी रहेगा.
ये भी पढ़े:उत्तराखंड: 84 ग्रोथ सेंटर के लिए मिला अप्रूवल, टाउनशिप के रूप में गांव होंगे विकसित
श्रमिकों और ठेकेदारों ने विभाग पर आरोप लगाया कि लीसा विभाग द्वारा बेच दिया गया है. विभाग के खाते में पैसा भी आ गया है. लेकिन, उनको भुगतान नहीं किया जा रहा है. जिस कारण वे भुखमरी की कगार पर आ गए है.