अल्मोड़ा: लीसा श्रमिक और संगठन के सदस्यों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. सदस्यों ने सरकार द्वारा नाप लीसे का भुगतान नहीं होने पर डीएफओ कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है. इस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. श्रमिक और संगठन के सदस्यों ने नाप लीसा का भुगतान नहीं होने पर कुमाऊं वन संरक्षक और डीएफओ कार्यालय में तालाबंदी करने की चेतावनी दी है.
डीएफओ वन प्रभाग कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे लीसा श्रमिकों और ठेकेदारों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उन्होंने सरकार पर आराप लगाया कि वर्ष 2015 से नाप लीसे का भुगतान अब तक नहीं किया गया है. उनका कहना है कि इसके बारे में विभागीय अधिकारीयों से पुछने पर अधिकारी संतोषजनक जवाब नहीं दे रहे हैं. जबकि, पांच साल से करोड़ों को भुगतान लटका पड़ा है. इस कारण संगठन के 1500 से अधिक लीसा श्रमिक एवं ठेकेदारों को आर्थिक तंगी से जूझना पड़ रहा है. जिसके कारण उन्हें घरों को खर्चा चलाना भी मुश्किल हो गया है.