अल्मोड़ा:जिले के विभिन्न स्थानों में शराब की अवैध बिक्री का कार्य रुकने का नाम नहीं ले रहा है. जिले के अनेक होटलों व दुकानों द्वारा शराब की अवैध बिक्री की जा रही है. पुलिस ने शराब की अवैध बिक्री व नशे के सौदागरों के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है. जिले के रानीखेत तहसील में एक होटल व्यवसायी को शराब की अवैध बिक्री किए जाने के आरोप में पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया है. वहीं उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की है.
अवैध शराब के खिलाफ पुलिस चला रही है अभियान: पुलिस अपने आरआरआर (रेपिडेक्शन, रिकवरी, रिहेबीटेेशन) अभियान के तहत लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी अभियान के तहत पुलिस ने रानीखेत के एक होटल में चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान बबरखोला में स्थित एक होटल से पुलिस को शराब की अवैध बिक्री करने के लिए शराब की बोतलें व पव्वे मिले. जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते शराब की अवैध बोतलों को कब्जे में लिया और मछलिया रानीखेत निवासी होटल स्वामी मदन मोहन बेलवाल पुत्र जगदीश चंद्र बेलवाल को गिरफ्तार किया है.