सोमेश्वर:वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते 17 मई तक देशभर में लॉकडाउन चल रहा है. प्रदेश सरकार ने सोमवार से शर्तों के साथ शराब की दुकानों को खोलने की अनुमति दी थी. जिसके बाद शराब के शौकीन लोग सुबह से ही दुकानों पर लंबी कतारें लगाकर खड़े दिखाई दिए. इस दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग की पालन भी नहीं कर रहे थे. पुलिस भी लाचार दिखाई दी. वहीं, शराब की दुकानों में ओवर रेट पर शराब बेची गयी.
लॉकडाउन और जनता कर्फ्यू में ढील दिए जाने के पहले दिन बाजार क्षेत्रों में लॉकडाउन की धज्जियां उड़ती दिखाई दी. सोमेश्वर में शराब की दुकान के खुलने से पहले ही ग्राहकों की भीड़ दुकान के आस-पास एकत्र हो गई. शराब की दुकानों को खोलने की अनुमति के पहले दिन दुकान निर्धारित समय से देर दोपहर बाद खुली. शराब खरीदने वालों की लंबी कतार से आस-पास के दुकानदारों को भी तमाम दिक्कतें झेलनी पड़ी. शराब की दुकान में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने के साथ शराब की ओवर रेट बिक्री भी हुई.