नैनीताल/अल्मोड़ा: कड़ाके की ठंड के बीच रविवार को सरोवर नगरी नैनीताली में मौसम ने करवट बदली. रविवार सुबह से ही नैनीताल और आसपास के इलाकों में हल्की बारिश हो रही है. जिससे तापमान में और गिरावट दर्ज की गई है. ठंड के बचने के लिए लोग अलावा का सहारा ले रहे हैं.
कड़ाके की ठंड के बीच झमाझम हुई बारिश बता दें कि मौसम विभाग ने उत्तराखंड के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में जहां बर्फबारी की चेतावनी जारी की थी तो वहीं मैदानी इलाकों में हल्की बारिश का संभावना जताई थी. रविवार सुबह से नैनीताली में झमाझम बारिश हो रही है. बर्फबारी नहीं होने से पर्यटकों जरूर थोड़े मायूस हुए है. हालांकि, बारिश की वजह से स्थानीय लोगों के साथ पर्यटकों को भी थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा है.
पढ़ें-बॉलीवुड एक्टर तुषार कपूर पहुंचे मसूरी, बेटे और दोस्तों संग खूब की मस्ती
किसानों के लिए वरदान साबित होगी बारिश
अल्मोड़ा में जहां नए साल पर चटक धूप निकली हुई थी तो वहीं तीन जनवरी (रविवार) को झमाझम बारिश हुई. जिससे तापमान के गिरावट आने से ठिठुरन बढ़ गई. लंबे समय बाद हो रही यह बारिश पहाड़ के किसानों के लिए राहत लेकर आई है. लंबे समय से बारिश नहीं होने से रबी के फसलें प्रभावित हुई थी. इस बारिश से जिले के काश्तकारों को राहत मिली है.
रुद्रपुर में भी रुक-रुक हो रही बारिश
उधम सिंह नगर जिले में सुबह से ही बारिश का सिलसिला जारी है. बारिश के कारण यहां पर ठंड बढ़ गई है. ऐसे में लोग कम ही घरों से बाहर निकल रहे है. मैदानी जिलों में बारिश की वजह से मटर की फसल को नुकसान हुआ है.
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते अगले तीन दिनों तक तापमान में अच्छी खासी गिरावट दर्ज की जाएगी. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत प्रदेश में आगामी छह जनवरी तक मौसम का मिजाज बदला हुआ रहेगा. इस दौरान प्रदेश के 2500 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले पर्वतीय इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी आम जनता की मुश्किलें बढ़ा सकती हैं.