उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चौखुटिया में डीजल-पेट्रोल की भारी किल्लत, लोगों को झेलनी पड़ रही परेशानी - Almora News

बिना डीजल और पेट्रोल के राहत टीमें किस तरह से लोगों की मदद करें ये अपने आप में बड़ा सवाल बना हुआ है. चौखुटिया में डीजल और पेट्रोल का ये टोटा रोज का ही है जिसके कारण यहां के स्थानीय लोगों के साथ ही यात्रियों को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है.

पेट्रोल-डीजल के संकट से जूझ रहा चौखुटिया

By

Published : Jun 6, 2019, 8:52 AM IST

Updated : Jun 6, 2019, 10:32 AM IST

अल्मोड़ा:इन दिनों एक तरफ जहां चौखुटिया आपदा की मार झेल रहा है. तो वहीं, यहां अब पेट्रोल-डीजल की समस्या ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. कुछ दिनों पहले चौखुटिया के खीड़ा में बारिश ने करीब 200 घरों में भारी तबाही मचाई थी. तब यहां रेस्क्यू करने पहुंची टीमों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. कारण था चौखुटिया पेट्रोल पंपों पर डीजल और पेट्रोल का न होना. बिना डीजल और पेट्रोल के राहत टीमें किस तरह से लोगों की मदद करें ये अपने आप में बड़ा सवाल बना हुआ है. चौखुटिया में डीजल और पेट्रोल का ये टोटा रोज का ही है. जिसके चलते स्थानीय लोगों के साथ ही यात्रियों को भी खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है.

पेट्रोल-डीजल के संकट से जूझ रहा चौखुटिया.

बता दें कि चौखुटिया हल्द्वानी और रामनगर को जोड़ने वाला मुख्य पड़ाव है. यहीं से बदरीनाथ, केदारनाथ, यमुनोत्री, गंगोत्री , हेमकुंड के लिए यात्रियों को गुजरना पड़ता है. चौखुटिया के बाद 25 किलोमीटर की दूरी पर दूसरा पेट्रोल पंप गैरसैंण के पास पड़ता है.

पढ़ें-प्रकाश पंत के आखिरी शब्दों को याद कर रो पड़े CM त्रिवेंद्र सिंह रावत

चौखुटिया में एक पैट्रोल पंप है. जिसे हिंदुस्तान पेट्रोलियम द्वारा संचालित किया जाता है. आए दिन पंप पर डीजल-पेट्रोल की किल्लत बनी रहती है. लोगों को रोजमर्रा के कामों के लिए भी दूर-दूर से डीजल-पेट्रोल की व्यवस्था करनी पड़ती है. स्थानीय लोगों का कहना है कि चौखुटिया स्थित पैट्रोल पंप पर हमेशा ही डीजल-पेट्रोल की किल्लत रहती .

Last Updated : Jun 6, 2019, 10:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details