उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अल्मोड़ाः पिंजरे में कैद हुआ गुलदार, दो महिलाओं पर किया था हमला - वन विभाग की टीम

अल्मोड़ा के सिकुड़ा बैंड क्षेत्र में एक नर गुलदार पिंजरे में कैद हुआ है. गुलदार की उम्र करीब नौ साल बताई जा रही है.

leopard
गुलदार

By

Published : Jul 1, 2020, 7:33 PM IST

अल्मोड़ाःवन विभाग की टीम ने एक गुलदार को पिंजरे में कैद कर लिया है. टीम ने गुलदार को सिकुड़ा बैंड क्षेत्र से पकड़ा है. बताया जा रहा है कि इस क्षेत्र में 3 से 4 गुलदार आए दिन दिखाई दे रहे हैं. जिससे स्थानीय लोग दहशत में है.

बता दें कि बीते दिनों सिकुड़ा बैंड क्षेत्र में एक गुलदार ने जंगल जा रही दो महिलाओं पर हमला कर दिया था. जिससे दोनों महिलाएं घायल हो गई थीं. जिसके बाद वन विभाग की टीम ने गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया था. इसी कड़ी में एक गुलदार को पिंजरे में कैद कर लिया गया है. जिसे टीम ने रेस्क्यू सेंटर पहुंचा दिया है.

पिंजरे में कैद हुआ गुलदार.

ये भी पढ़ेंःकभी देखा है हाथियों को सीढ़ियां चढ़ते? देखिये CCTV में कैद हुईं तस्वीरें

वन विभाग के रेस्क्यू सेंटर प्रभारी खजान बिष्ट ने बताया कि गुलदार की उम्र करीब नौ साल है. वो नर गुलदार है. जिसे कुछ दिन रेस्क्यू सेंटर में रखने के बाद दूर कहीं जंगल में छोड़ दिया जाएगा. साथ ही कहा कि यहां अन्य गुलदारों की मौजूदगी का अंदेशा है. जिसे देखते हुए पिंजरा लगाया जाएगा. वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि सिकुड़ा बैंड के अलावा एनटीडी, दूंगाधारा, गोलनाकरड़िया समेत नगर के कई क्षेत्रों में गुलदार दिखाई दे रहे हैं. जिससे लोग खौफजदा हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details