उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बागेश्वर: आदमखोर गुलदार की दहशत, धरने पर बैठे ग्रामीणों ने दिया प्रशासन को अल्टीमेटम - बागेश्वर वन विभाग

बागेश्वर के भूलगांव में गुलदार के खौफ से लोग डर के साये में जी रहे हैं. गुलदार अब तक कई लोगों को अपना निवाला बना चुका है. प्रशासन इस मामले में गंभीर नहीं दिख रहा है.

गुलदार के आतंक

By

Published : Oct 19, 2019, 10:24 AM IST

बागेश्वरः क्षेत्र के भूलगांव में इन दिनों गुलदार के आतंक से ग्रामीण भयभीत हैं. क्षेत्र में तेंदुआ लगातार मवेशियों और इंसान को शिकार बनाता जा रहा है. ग्रामीणों में प्रशासन के खिलाफ भारी आक्रोश है. ऐसे में अब गुलदार को आदमखोर घोषित कर मार गिराने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने बेमियादी धरना शुरू कर दिया है. इतना ही नहीं ग्रामीणों ने एक स्वर में गुलदार के बढ़ते आतंक से निजात दिलाने के लिए प्रशासन को दो दिन का अल्टीमेटम भी दिया है.

ग्रामीणों का कहना है कि गुलदार लगातार क्षेत्र में दिखाई दे रहा है और इंसानों पर हमला कर रहा है. गुलदार वन विभाग द्वारा लगाये गए पिंजरे में भी कैद नहीं हो पा रहा है. ग्रामीणों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. महिलाएं खेतों में नहीं जा पा रहीं. वहीं, स्कूली बच्चों की जान को खतरा बना हुआ है.

यह भी पढ़ेंः कैमरे के सामने छलका महिलाओं का दर्द, कहा- घर में आटा-चावल के भी पड़ गये लाले

ग्रामीणों ने दो दिन के भीतर गुलदार को मारने का अल्टीमेटम दिया है. प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने दो दिन बाद आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details