अल्मोड़ा: जिले में लॉकडाउन की वजह से यातायात बंद है, जिसके कारण शहर की सड़कें वीरान हैं. ऐसे में घनी आबादी के बीच जंगली जानवरों का विचरण करना लाजमी है. आज घनी आबादी के बीच एक गुलदार स्वच्छंद विचरण करते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.
अल्मोड़ा बाजार के लोअर माल रोड खोल्टा में आज एक गुलदार रोड पार कर रहा था. तभी वहां मौजूद जलाल ऑटोमोबाइल की दुकान के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में उसकी गतिविधि कैद हो गई. घटना के बाद से क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है.