अल्मोड़ाः सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में गुलदारों का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा है. ताजा मामला हवालबाग विकासखंड के डोबा गांव का है. जहां गुलदार ने एक बुजुर्ग पर हमला कर उनको बुरी तरह घायल कर दिया. परिजन आनन-फानन में बुजुर्ग को अस्पताल लाये जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. गुलदार के हमले से क्षेत्र ले लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त है.
जानकारी के मुताबिक हवालबाग विकासखंड के डोबा गांव के डूंगर सिंह शौचालय करने घर से बाहर आये थे, तभी घात लगाकर बैठे गुलदार ने उन पर हमला बोल दिया.
गुलदार ने बुजुर्ग को मौत के घाट उतारा. यह भी पढ़ेंःऋषिकेश में जहरखुरानी गिरोह ने युवक को बनाया शिकार
परिजनों का कहना है कि गुलदार ने बुजुर्ग के गले पर हमला किया. बाद में परिजनों के शोर मचाने के बाद गुलदार भाग गया, जबकि बुजुर्ग को घायल अवस्था में बेस अस्पताल लाया गया, जहां उनकी मौत हो गयी. मृतक डूंगर सिंह पेशे से ड्राइवर थे, उनके ही ऊपर पूरे परिवार की जिम्मेदारी थी.
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में कूरी की झाड़ी जंगली जानवरों के छिपने का स्थान बना हुआ है. इससे जंगली जानवरों के हमलों में तेजी दिखाई दे रही है. क्षेत्र के लोगों ने जल्द से जल्द आदमखोर गुलदार को पकड़ने की मांग की है.