सोमेश्वरःअल्मोड़ा के ग्रामीण क्षेत्रों में गुलदार का आतंक लगातार बढ़ रहा है. ताजा मामला चनौदा क्षेत्र से सामने आया है. जहां शैल गांव में जंगल में घास लेने गई एक महिला पर गुलदार ने हमला कर दिया. जिससे महिला लहूलुहान हो गई. गनीमत रही कि मौके पर अन्य महिलाएं भी मौजूद थीं. जिनके शोर मचाने पर गुलदार भाग गया. वहीं, आनन-फानन में ग्रामीण महिला को अस्पताल ले गए. जहां पर उसका इलाज किया गया.
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार की सुबह शैल गांव की महिलाएं पिरूल के लिए बुगाड़ के जंगल में गई थीं. तभी नीमा भाकुनी (उम्र 25 वर्ष) पत्नी राजेंद्र सिंह भाकुनी को गुलदार ने अचानक हमला कर दिया. जिसे देख अन्य महिलाओं के होश उड़ गए. घबराई हुई महिलाओं ने जोर-जोर से शोर मचाना शुरू कर दिया. महिलाओं के शोर मचाने पर गुलदार जंगल की ओर भाग गया. गुलदार के हमले से नीमा के सिर, चेहरे और पीठ पर कई घाव हो गए.
ये भी पढ़ेंःबागेश्वर में दिनदहाड़े घूम रहा गुलदार, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल