उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अल्मोड़ाः गुलदार ने ग्रामीण को बनाया निवाला, अब तक ले चुका है 4 की जान - ल्मोड़ा जिले के  गुलदार का आतंक

अल्मोड़ा जिले में गुलदार के आतंक से ग्रामीण दहशत में हैं. पेटशाल में गुलदार ने एक ग्रामीण को मौत के घाट उतार दिया है.

गुलदार का आतंक

By

Published : Oct 9, 2019, 3:39 PM IST

अल्मोड़ाः जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला पेटशाल का है जहां देर रात्रि एक ग्रामीण को गुलदार ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया. घटना का पता सुबह क्षत-विक्षत हालात में शव मिलने के बाद चला. ग्रामीण शव को पोस्टमार्टम के लिए अल्मोड़ा ले गए हैं.

गुलदार ने ग्रामीण को बनाया निवाला

ग्रामीणों के अनुसार विकासखंड भैसियाछाना के डूंगरी के उडल गांव के रमेश राम शाम को अंधेरा होने के बाद पेटशाल में सब्जी लेने गए थे, लेकिन जब देर रात्रि तक वह घर नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी खोजबीन की, लेकिन उनका कहीं पता नहीं चल सका.

सुबह गांव के पास रास्ते में उनका क्षत-विक्षत हालात में शव मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. घटना की सूचना मिलने पर राजस्व पुलिस टीम व वन विभाग के कर्मी मौके पर पहुंच गये. वन विभाग मृतक के परिजनों को 50 हजार की आर्थिक सहायता दी है. फिलहाल ग्रामीण मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये अल्मोड़ा लाये हुए हैं.

गुलदार के हमले के बाद इस क्षेत्र के लोगों में वन विभाग और प्रशासन के खिलाफ काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि इस क्षेत्र में गुलदार द्वारा यह चौथी घटना को अंजाम दिया गया है. इससे पहले भी यहां गुलदार कई लोगों को अपना निवाला बना चुका है.

यह भी पढ़ेंः जानिए क्यों समय के साथ नहीं चल पाया डाक विभाग, आखिर कहां हो गई चूक, पढ़िए Etv भारत की खास रिपोर्ट

वहीं वन विभाग और प्रशासन से ग्रामीण कई बार गुलदार को पकड़ने की मांग कर चुके हैं, लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं हैं. ग्रामीणों का कहना है कि उनका एवं उनके बच्चों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. गुलदार को आदमखोर घोषित कर इसको मारा जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details