उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सोमेश्वर में गुलदार ने बुजुर्ग महिला पर किया हमला, गंभीर रूप से घायल - Someshwara Forest Department News

सोमेश्वर चनौदा के बूंगा में बुजुर्ग महिला (65) पर गुलदार ने हमला (Someshwar Leopard Attack) कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. वहीं ग्राम प्रधान और ग्रामीणों ने वन विभाग (Forest department) से घायल को मुआवजा देने और गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की है.

leopard attack an old woman
गुलदार ने बुजुर्ग महिला पर हमला कर किया घायल

By

Published : Dec 2, 2021, 1:10 PM IST

सोमेश्वर: पर्वतीय क्षेत्रों में गुलदार (Leopard) की धमक कम होने का नाम नहीं ले रही है. वहीं सोमेश्वर चनौदा के बूंगा में बुजुर्ग महिला (65) (leopard attack an old woman) पर गुलदार ने हमला (Someshwar Leopard Attack) कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. आनन-फानन में परिजन महिला को नजदीकी अस्पताल ले गए. गंभीर स्थिति देखते हुए डॉक्टरों ने महिला को हायर सेंटर रेफर कर दिया है. वहीं गुलदार की धमक से लोगों में दहशत का माहौल है.

चनौदा न्याय पंचायत के ग्राम गुंगा में एक बुजुर्ग महिला पर गुलदार (Leopard attack) ने हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया. महिला को प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया है. क्षेत्र में गुलदार के आतंक को को देखते हुए ग्रामीणों ने वन विभाग से पिंजरा लगाने तथा घायल महिला को मुआवजा देने की मांग की है.

पढ़ें-गांव से पोते को देखने कोटद्वार आ रही थी बुजुर्ग महिला, गुलदार ने मार डाला

प्राप्त जानकारी के अनुसार बूंगा निवासी कला देवी जंगल में पिरूल लेने गई थी, जहां घात लगाकर बैठे गुलदार ने अचानक हमला कर दिया. लेकिन कला देवी के शोर करने पर गुलदार वहां से भाग गया. वहीं शोर सुनकर आसपास की महिलाएं भी मौके पर पहुंची और घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोमेश्वर ले गए. वहीं ग्राम प्रधान और ग्रामीणों ने वन विभाग (Forest department) से घायल को मुआवजा देने और पिंजरा लगाने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details