उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जब पेड़ पर बैठे गुलदार का इंतजार करता रहा वन महकमा, इस तरह किया रेस्क्यू - अल्मोड़ा पेड़ में फंसा गुलदार समाचार

नागपानी क्षेत्र में गुलदार कई घंटो तक पेड़ में फंसा रहा. वन विभाग की टीम रात भर गुलदार के पेड़ से उतरने का इंतजार करती रही. सुबह टीम ने गुलदार के चौबटिया नागपानी मोटर मार्ग पे बैठे होने की सूचना मिली.

almora guldar stuck in tree news, अल्मोड़ा गुलदार का खौफ समाचार
वन विभाग की टीम ने गुलदार को रेस्क्यू किया.

By

Published : Feb 8, 2020, 2:17 PM IST

अल्मोड़ा:रानीखेत स्थित चौबटिया क्षेत्र में एक गुलदार रातभर पेड़ पर बैठा रहा. पेड़ में गुलदार बैठे होने की सूचना जैसे ही आसपास के लोगों को मिली मौके पर भीड़ लग गई. लोगों की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. रातभर इंतजार करने के बाद भी गुलदार के पेड़ से न उतरने पर वन विभाग की टीम बैरंग लौट गई. लेकिन दूसरे दिन फिर सुबह गुलदार के चौबटिया नागपानी मोटर मार्ग में बैठे होने की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम फिर मौके पर पहुंची. जिसके बाद टीम ने गुलदार को बमुश्किल रेस्क्यू कर अपने साथ ले गई.

वन विभाग की टीम ने गुलदार को रेस्क्यू किया.

मिली जानकारी के अनुसार चौबटिया के नागपानी क्षेत्र में स्थानीय लोगों द्वारा एक गुलदार को पेड़ पर बैठे हुए देखा. इसकी सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैल गई तथा गुलदार को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई. वहीं इसकी सूचना वन विभाग को दी गई. जब तक वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची तब तक अंधेरा हो चुका था.

यह भी पढ़ें-कोरोना वायरस: चीन से काशीपुर लौटे नौ लोग, स्वास्थ्य विभाग रख रहा नजर

विभागीय अधिकारी के मुताबिक मौके पर पहुंची टीम रात भर गुलदार को पेड़ से उतरने का इंतजार करती रही. लेकिन गुलदार के न उतरने पर टीम रात को वापस लौट गई. शुक्रवार सुबह टीम पुनः मौके पर पहुंची, तो देखा गुलदार पेड़ से गायब है. टीम द्वारा उसे आसपास खोजा गया, इसी बीच क्षेत्र के लोगों द्वारा गुलदार के चौबटिया नागपानी मोटर मार्ग पर बैठे हुए देखने की सूचना वन विभाग को दी गई.

वन विभाग के एसडीओ भूपाल सिंह किरौला ने बताया कि क्षेत्र के लोगों द्वारा गुलदार के चौबटिया नागपानी मोटर मार्ग पर बैठे हुए देखने की सूचना पर विभागीय टीम द्वारा उसे रेस्क्यू कर रानीखेत पशु चिकित्सालय लाया गया. जहां पशु चिकित्सकों द्वारा उसका उपचार किया जा रहा है. वहीं पशु चिकित्साधिकारी डॉ. ममता यादव ने बताया कि गुलदार डेढ वर्ष की मादा है वह काफी बीमार है. गुलदार को काफी तेज बुखार है, साथ ही निमोनिया होने का अंदेशा लग रहा है. उन्होंने बताया कि उपचार के बाद गुलदार को वन विभाग को सौंप दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details