अल्मोड़ा:प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है. वहीं अल्मोड़ा के नगरी क्षेत्रों के साथ ही अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी तेजी से कोरोना का संक्रमण फैल रहा है. जिले में कोरोना के मामले आए दिन बढ़ रहे हैं और मौत आंकड़ा भी बढ़ रहा है. इस बेकाबू होती स्थिति को देखते हुए विपक्ष के साथ ही अब सत्तापक्ष के नेता भी राज्य में पूर्ण लॉकडाउन लगाने की सरकार से मांग कर रहे हैं.
कोरोना की इस भयावह स्थिति को लेकर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व वर्तमान जागेश्वर विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल ने चिंता जताते हुए कहा कि वर्तमान में अल्मोड़ा में कोरोना बहुत तेजी से बढ़ रहा है. खासकर इसका संक्रमण अब जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में फैल गया है. आने वाले दिनों में इसके भयावह परिणाम सामने आ सकते हैं. ऐसे में इसकी चेन को तोड़ने के लिए सरकार को राज्य में पूर्ण लॉकडाउन लगाने का फैसला लेना चाहिए.