अल्मोड़ा: नगर के बेस अस्पताल में विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान और जिलाधिकारी नितिन भदौरिया ने आधुनिक सीटी स्कैन मशीन का विधिवत शुभारंभ किया. वहीं अब बेस अस्पताल में आधुनिक सीटी स्कैन मशीन लगने से अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और चंपावत के मरीजों को इसका लाभ मिल सकेगा.
विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने बताया कि प्रदेश सरकार आम लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि इस मशीन की स्थापना से अल्मोड़ा समेत पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत जिले की जनता को भी लाभ मिलेगा. इससे पहले मरीजों को सीटी स्कैन के लिए मैदानी क्षेत्र अस्पतालों का रूख करना पड़ता था.