उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बेस अस्पताल में अब मिलेगी बेहतर सुविधा, जापान से आई हाईटेक सीटी स्कैन मशीन का शुभारंभ - DM Nitin Bhadoria

अल्मोड़ा के बेस अस्पताल में विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान और जिलाधिकारी नितिन भदौरिया ने आधुनिक सीटी स्कैन मशीन का विधिवत शुभारंभ किया. जिससे अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और चंपावत के मरीजों को इसका लाभ मिल सकेगा.

launch-of-modern-ct-scan-machine-at-base-hospital-in-almora.
अल्मोड़ा के बेस अस्पताल में आधुनिक सीटी स्कैन मशीन का शुभारंभ.

By

Published : Nov 27, 2019, 7:31 AM IST

अल्मोड़ा: नगर के बेस अस्पताल में विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान और जिलाधिकारी नितिन भदौरिया ने आधुनिक सीटी स्कैन मशीन का विधिवत शुभारंभ किया. वहीं अब बेस अस्पताल में आधुनिक सीटी स्कैन मशीन लगने से अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और चंपावत के मरीजों को इसका लाभ मिल सकेगा.

विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने बताया कि प्रदेश सरकार आम लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि इस मशीन की स्थापना से अल्मोड़ा समेत पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत जिले की जनता को भी लाभ मिलेगा. इससे पहले मरीजों को सीटी स्कैन के लिए मैदानी क्षेत्र अस्पतालों का रूख करना पड़ता था.

ये भी पढ़े:रुड़की: अंधकार में बच्चों का भविष्य, भिक्षावृत्ति की दलदल में फंसे हैं सैकड़ों मासूम

वहीं सीएमओ डॉ. विनीता शाह ने बताया कि यह मशीन आधुनिक स्पाइनल सीटी स्कैन मशीन है, जो जापान से आयात की गयी है. उन्होंने बताया कि इस मशीन से सिर, गर्दन, छाती, पेट और स्पाइन में किसी भी प्रकार की बीमारी का पता लगाया जा सकता है. साथ ही इस मशीन से मरीजों को डेंटल ट्रामा, एंजियोग्राफी, कोकोनोस्कापी, बरंवुअल, ब्रोंकोस्कोपी और केरेंजियोस्कोपी जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details