अल्मोड़ा:जर्मनी में आयोजित हायलो ओपन बैटमिंटन प्रतियोगिता में भारत के (अल्मोड़ा निवासी) युवा शटलर लक्ष्य सेन ने शानदार प्रदर्शन कर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है. लक्ष्य सेन ने चाइना के विश्व की 11वी रैंक के खिलाड़ी को परास्त कर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है.
उत्तराखंड स्टेट बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव बीएस मनकोटी ने बताया कि जर्मनी के सावरकेन शहर में 2 नवंबर से 7 नवंबर तक आयोजित हायलो ओपन बैटमिंटन प्रतियोगिता में लक्ष्य ने पहले दौर में फ्रांस के खिलाड़ी वांग को सीधे सेटों में 21-17 व 21-14 के अंतर से परास्त किया. वहीं दूसरे दौर में चाइना के विश्व में 11 वीं रैंक प्राप्त बैटमिंटन खिलाड़ी वांग तजु वी को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहले जगह बनाई है.
ये भी पढ़ें: डच ओपन-2021 में लक्ष्य सेन ने जीता रजत पदक, अल्मोड़ा में खुशी का माहौल