अल्मोड़ा: अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप डच ओपन और फ्रेंच ओपन में शानदार के उत्तराखंड के लाल लक्ष्य सेन की विश्व रैंकिंग 19 हो गई है. लक्ष्य की रैंक से ऊपर देश में केवल दो खिलाड़ी हैं. जिनमें किडंबी श्रीकांत की रैंकिंग 15 और साई प्रणीत की रैंकिंग 16 है.
उत्तरांचल बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी ने बताया कि बैंगलोर में आईआईएफ द्वारा आयोजित समारोह में अल्मोड़ा के बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए यूथ आइकॉन ऑफ द ईयर का अवॉर्ड से नवाजा गया है.