उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

11 हजार KV की लाइन से पोल हुआ टच, एक की मौत और 3 झुलसे - Uttarakhand Hindi Latest News

सोमेश्वर में 11 हजार केवी लाइन की चपेट में आने से 1 मजदूर की मौत हो गई है. तीन अन्य झुलस गए हैं.

11 हजार KV की लाइन से पोल हुआ टच
11 हजार KV की लाइन से पोल हुआ टच

By

Published : May 13, 2021, 5:39 PM IST

सोमेश्वर:निर्माणाधीन लिफ्टिंग पेयजल योजना के पंप हाउस के लिए हो रहे विद्युतीकरण कार्य के दौरान अचानक 11 हजार केवी की लाइन में पोल टच होने से 4 नेपाली श्रमिक करंट की चपेट में आ गए. हादसे में एक श्रमिक की मौके पर हो गई है. तीन अन्य मजदूर झुल गए हैं.

प्राप्त जानकारी के अनुसार लिफ्टिंग पेयजल योजना के पंप हाउस तक विद्युतीकरण के लिए 4 नेपाली मजदूर सांई नदी के पास काम कर रहे थे. बिजली की लाइन बिछाने के लिए लोहे का पोल गाड़ते समय 11 हजार केवी की लाइन से टच हो गया. करंट लगने से एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य झुलस गए हैं. झुलसे मजदूरों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पढ़ें:त्रिवेंद्र के 'दार्शनिक ज्ञान' ने कराई फजीहत, कहा- कोरोना एक प्राणी, उसे भी जीने का हक

प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. आनन्द नारायण तिवारी ने बताया है कि तीनों घायलों की स्थिति सामान्य है. विभागीय अवर अभियंता खुशाल सिंह नेगी का कहना है कि उक्त मजदूर ठेकेदार राहुल कन्नौजिया के अंतर्गत कार्य कर रहे थे. घटना की विभागीय जांच भी की जाएगी और मृतक के परिजनों तथा घायलों को नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details