उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

भूलेख प्रशिक्षण संस्थान होगा हाईटेक, कुमाऊं आयुक्त ने दिए निर्देश - राजस्व पुलिस

कुमाऊं आयुक्त राजीव रौतेला ने गुरुवार को राजस्व पुलिस एवं भूलेख प्रशिक्षण संस्थान का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने यहां की व्यवस्थाओं का जायजा लेकर संस्थान को आधुनिक रूप से विकसित करने की बात कही.

कुमाऊं आयुक्त ने किया भूलेख प्रशिक्षण संस्थान का निरीक्षण.

By

Published : Sep 19, 2019, 11:33 PM IST

अल्मोड़ा:राजस्व पुलिस एवं भूलेख प्रशिक्षण संस्थान का कुमाऊं आयुक्त राजीव रौतेला ने गुरुवार को निरीक्षण किया. यह प्रदेश का सबसे महत्वपूर्ण संस्थानों में से एक है. इस बात को मद्देनजर रखते हुए यहां पर दिया जाने वाला प्रशिक्षण उच्च स्तर का होता है. इससे यहां पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रह प्रशिक्षणार्थी अपने कार्य में उत्कृष्ट बन सकें.

कुमाऊं आयुक्त ने कहा जायजा लेते हुए कहा कि संस्थान में प्रशिक्षण का स्तर बनाये रखने के लिए जल्दी ही यहां पर यूआईआरडी रुद्रपुर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग किया जाएगा. इसके माध्यम से विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण दिलाए जाने का प्रयास किया जायेगा. उन्होंने कहा कि यह संस्थान राजस्व विभाग के विभिन्न स्तरों के अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण का एक मुख्य स्थान है. इसीलिए इस संस्थान में जो भी प्रशिक्षण दिया जाए उसका स्तर उच्चकोटी का हो. साथ ही कंप्यूटर का प्रशिक्षण देने के लिए अल्मोड़ा कैंपस और निजी संस्थानों के विशेषज्ञ के पैनल के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जाएगा.

कुमाऊं आयुक्त ने किया भूलेख प्रशिक्षण संस्थान का निरीक्षण.

यह भी पढ़ें:लव जिहाद के आरोप में प्रेमी जोड़े की पिटाई, वीडियो वायरल

राजस्व पुलिए एवं भूलेख प्रशिक्षण संस्थान अल्मोड़ा को डॉ. आर. एस. टोलिया उत्तराखंड प्रशासनिक अकादमी नैनीताल और विकास एवं पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान रूद्रपुर तीनों संस्थानों को आपस में इलैक्ट्रानिक कनेक्टविटी से जोड़ने की तैयारियां की जा रही है.

निरीक्षण के दौरान उन्होंने संस्थान के अभिलेखों की गहनता से जानकारी लेते हुए बजट के अलावा कार्मिकों की स्थिति के बारे में भी जानकारी प्राप्त की. साथ ही संस्थान में टाईप-2 के आवासीय भवन सहित अधिशासी निदेशक के आवासीय भवन का आंकलन तैयार कर प्रस्ताव जल्दी प्रेषित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details