उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कुमाऊं कमिश्नर ने किया चौखुटिया में प्रस्तावित हवाई पट्टी का निरीक्षण - Proposed airstrip news in Chowkhtia

कुमाऊं कमिश्नर अरविंद सिंह ह्यांकी ने कहा कि इस हवाई पट्टी के बन जाने से यहां पर रोजगार के नये अवसर पैदा होंगे. साथ ही लोगों के जीवन स्तर में बदलाव आयेगा.

inspection of  proposed airstrip
चौखुटिया में प्रस्तावित हवाई पट्टी का निरीक्षण.

By

Published : Feb 26, 2021, 1:33 PM IST

अल्मोड़ा: जिले के चौखुटिया में प्रस्तावित हवाई पट्टी क्षेत्र का कुमाऊं कमिश्नर अरविंद सिंह ह्यांकी ने स्थलीय निरीक्षण किया. कुमाऊं कमिश्नर ने हवाई पट्टी के सभी चिन्हित स्थलों पर जाकर जानकारी प्राप्त की. उन्होंने कहा कि चौखुटिया ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के समीप होने के साथ ही सीमान्त क्षेत्र से जुड़ा होने के कारण सैन्य सुरक्षा की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण क्षेत्र है. उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र राष्ट्रीय सुरक्षा के हिसाब से अति महत्वपूर्ण है.

कुमाऊं कमिश्नर अरविंद सिंह ह्यांकी ने कहा कि इस हवाई पट्टी के बन जाने से यहां पर रोजगार के नये अवसर पैदा होंगे. साथ ही लोगों के जीवन स्तर में बदलाव आयेगा. आयुक्त ने इस दौरान प्रभावित होने वाले लोगों की भूमि व मकानों की जानकारी भी प्राप्त की. उन्होंने कहा कि प्रभावित होने वाले लोगों के पुर्नवास, रोजगार, भूमि के मुआवजे का सरकार द्वारा पूरा ध्यान रखा जायेगा और किसी भी प्रभावित का अहित नहीं होने दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि यहां पर जो भी कार्य किया जायेगा, उसे यहां की जनता को विश्वास में लेकर ही किया जायेगा.

पढ़ें-कांग्रेस नेता की बहू ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, नाराज परिजनों ने की तोड़फोड़
कुमाऊं कमिश्नर ने कहा कि गढ़वाल व कुमाऊं का मध्य क्षेत्र एवं गैरसैंण ग्रीष्म कालीन राजधानी के समीप होने के कारण चौखुटिया में हवाई पट्टी का निर्माण पूर्णतः राज्य हित में है. इससे सेना की जरूरतों की भी पूर्ति होगी. उन्होंने कहा कि चीन सीमा के नजदीक होने के कारण सेना को भी उससे सुविधा होगी. कमिश्नर ने कहा कि यहां पर हवाई पट्टी के बन जाने से यहां के स्थानीय लोगों के लिये रोजगार के नये अवसर पर पैदा होंगे. आयुक्त ने कहा कि हमें हमेशा किसी भी परिस्थिति के लिये तैयार रहना होगा. हमें राष्ट्र के साथ मिलकर खड़ा होना होगा यह राष्ट्रीय हित की परियोजना है. उन्होंने कहा कि एयरफोर्स की तकनीकी टीम द्वारा इस क्षेत्र को चिन्हित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details