उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बैडमिंटन चैंपियनशिप के दौरान नाबालिग से दुष्कर्म, अल्मोड़ा पहुंची कोलकाता पुलिस

अल्मोड़ा में बैडमिंटन प्रतियोगिता के दौरान पश्चिम बंगाल टीम की एक महिला खिलाड़ी के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. इस गंभीर प्रकरण में पीड़िता ने पुरुष खिलाड़ी पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है.

girl-raped-during-the-batminton
बैडमिंटन चैंपियनशिप के दौरान नाबालिग से दुष्कर्म

By

Published : Dec 19, 2019, 4:03 PM IST

अल्मोड़ाःक्षेत्र में विगत 3 माह पूर्व हुई बैडमिंटन की राष्ट्रीय प्रतियोगिता के दौरान नाबालिग खिलाड़ी के साथ दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोप है कि बैटमिंटन चैंपियनशिप खेलने पहुंची पश्चिम बंगाल टीम की एक महिला खिलाड़ी के साथ वहीं के एक पुरुष खिलाड़ी द्वारा दुष्कर्म किया गया, तब किशोरी किन्हीं कारणों से चुप रही.

बैडमिंटन चैंपियनशिप के दौरान नाबालिग से दुष्कर्म

घर वापस लौटकर पीड़िता ने इस घटना के बारे में परिजनों को बताया. जिसके बाद किशोरी के परिजनों ने थाने पहुंचकर कोलकाता निवासी पुरुष खिलाड़ी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. इस प्रकरण में बंगाल पुलिस घटनास्थल का मुआयना करने अल्मोड़ा पहुंची. मामला अल्मोड़ा के महिला थाने में भी दर्ज किया गया है. पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है.

बता दें कि तीन माह पूर्व अल्मोड़ा में हेमवंती बहुगुणा इंडोर स्टेडियम में राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप हुई थी. इसमें हिस्सा लेकर लौटी पश्चिम बंगाल की एक 15 वर्षीय किशोरी ने अपने बैडमिंटन एसोसिएशन की ओर से थाने में तहरीर दी थी कि अल्मोड़ा में उसका लैंगिक उत्पीड़न किया गया.

पीड़िता ने कोलकाता के ही सीनियर पुरुष खिलाड़ी के खिलाफ दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई है. इधर, चूंकि घटनास्थल अल्मोड़ा क्षेत्र रहा. लिहाजा पश्चिम बंगाल पुलिस जांच करने अल्मोड़ा पहुंची और अपनी रिपोर्ट पेश की. इस पर मामला महिला थाना अल्मोड़ा को स्थानांतरित कर यहां भी रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है.

यह भी पढ़ेंःटिहरी: पहाड़ी दरकने के राजमार्ग बाधित, मार्ग खोलने में जुटे मजदूरों ने बमुश्किल बचाई जान

अल्मोड़ा के एसएसपी पी एन मीणा ने बताया कि नाबालिग खिलाड़ी के यौन उत्पीड़न के मामले को लेकर कोलकाता पुलिस अल्मोड़ा पहुंची थी. घटनास्थल अल्मोड़ा होने के कारण महिला थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details