अल्मोड़ाः त्रिवेंद सरकार की कल होने वाली कैबिनेट का स्थानीय लोगों ने स्वागत किया है. जिसको लेकर लोगों का कहना है कि कैबिनेट होने से दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों तक विकास पहुंचेगा और इससे स्थानीय लोगों को फायदा होगा. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि कुमाऊं सहित अल्मोड़ा के दूरस्थ क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार की व्यवस्था खराब होने के कारण ग्रामीण इलाकों से तेजी से पलायन हो रहा है. लोगों की मांग है कि कैबिनेट बैठक में पलायन रोकने के लिए ठोस कार्य योजना बनाई जाए.
वहीं, स्थानीय निवासी नवीन बिष्ट का कहना है कि सरकार अल्मोड़ा में कैबिनेट बैठक करने जा रही है. यह सरकार की अच्छी पहल है. लेकिन सरकार को पहाड़ के मुद्दों की तरफ भी ध्यान देना चाहिए. आज पहाड़ में पलायन, बेरोजगारी बढ़ने के साथ परम्परागत खेती चौपट हो चुकी है. यहां जंगली जानवरों का आतंक बना हुआ है. जिससे लोगों में दहशत का माहौल है.