उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अल्मोड़ा में होने वाली त्रिवेंद्र सरकार की कैबिनेट से क्या चाहती है जनता, यहां जानिए - त्रिवेंद सरकार समाचार

त्रिवेंद सरकार की कल होने वाली कैबिनेट का स्थानीय लोगों ने स्वागत किया है. जिसको लेकर लोगों का कहना है कि यह सरकार की अच्छी पहल है. लेकिन सरकार को पहाड़ के मुद्दों की तरफ भी ध्यान देना चाहिए. आज पहाड़ में पलायन, बेरोजगारी बढ़ने के साथ परम्परागत खेती चौपट हो चुकी है. यहां जंगली जानवरों का आतंक बना हुआ है. जिससे लोगों में दहशत का माहौल है.

त्रिवेंद्र सरकार की कैबिनेट से क्या चाहती है जनता

By

Published : Oct 22, 2019, 9:38 PM IST

अल्मोड़ाः त्रिवेंद सरकार की कल होने वाली कैबिनेट का स्थानीय लोगों ने स्वागत किया है. जिसको लेकर लोगों का कहना है कि कैबिनेट होने से दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों तक विकास पहुंचेगा और इससे स्थानीय लोगों को फायदा होगा. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि कुमाऊं सहित अल्मोड़ा के दूरस्थ क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार की व्यवस्था खराब होने के कारण ग्रामीण इलाकों से तेजी से पलायन हो रहा है. लोगों की मांग है कि कैबिनेट बैठक में पलायन रोकने के लिए ठोस कार्य योजना बनाई जाए.

त्रिवेंद्र सरकार की कैबिनेट से क्या चाहती है जनता

वहीं, स्थानीय निवासी नवीन बिष्ट का कहना है कि सरकार अल्मोड़ा में कैबिनेट बैठक करने जा रही है. यह सरकार की अच्छी पहल है. लेकिन सरकार को पहाड़ के मुद्दों की तरफ भी ध्यान देना चाहिए. आज पहाड़ में पलायन, बेरोजगारी बढ़ने के साथ परम्परागत खेती चौपट हो चुकी है. यहां जंगली जानवरों का आतंक बना हुआ है. जिससे लोगों में दहशत का माहौल है.

ये भी पढ़ेंः43वीं अंतरराष्ट्रीय ऑप्टिक्स एंड इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल कॉन्फ्रेंस में दिखे भविष्य के हथियार

वहीं, यहां की स्वास्थ्य और शिक्षा की स्थिति बदतर बनी हुई है. लोगों को समय पर और ढंग से इलाज नहीं मिलने के कारण उनकी मौत हो जाती है. सरकार इन मुद्दों पर गंभीर होकर कैबिनेट के माध्यम से सकारात्मक हल निकाले.

वहीं, स्थानीय निवासी गणेश भट्ट का कहना है कि सरकार द्वारा ऐतिहासिक नगरी अल्मोड़ा में कैबिनेट बैठक आयोजित करना सराहनीय प्रयास है. हमें उम्मीद है कि सरकार पहाड़ की तमाम समस्याओं को कैबिनेट में रखकर इनके निदान का प्रयास करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details