सोमेश्वर:कुमाऊं और गढ़वाल मंडल के पर्वतीय मार्गों में यातायात की जीवन रेखा कही जाने वाली केएमओयू के पहिये पिछले ढाई महीनों से रुके हुए हैं. लॉकडाउन के कारण कर्ज के बोझ तले दबे संचालकों ने सरकार से टैक्स माफ करने और बीमा की अवधि को आगे बढ़ाने की गुहार लगाई है.
उत्तराखंड में कुमायूं मोटर ओनर्स यूनियन लिमिटेड (केएमओयू) को कुमाऊं मंडल के पर्वतीय मार्गों की यात्रा के लिए जीवन रेखा माना जाता है. यह कंपनी कुमाऊं मंडल के समूचे मोटर मार्ग समेत गढ़वाल मंडल के चुनिंदा पर्वतीय मोटर मार्गों में यात्री वाहनों का संचालन करती है. साल 1939 में स्थापित कंपनी कोविड-19 के चलते लागू राष्ट्रव्यापी पूर्णबंदी के कारण शून्य आमदनी होने से अपने कर्मचारियों को दो माह से वेतन भुगतान नहीं कर पा रही है. सार्वजनिक परिवहन सेवा बंद हो जाने के कारण कंपनी में पंजीकृत वाहन संचालक भी शून्य आमदनी के चलते देनदारियों के बोझ तले दब चुके हैं. इसमें चालक-परिचालकों का वेतन, टैक्स, वाहन बीमा, फिटनेस, परमिट, प्रदूषण प्रमाण पत्र तथा बैंक की मासिक किश्त शामिल हैं.