अल्मोड़ाः रानीखेत में कुमाऊं मोटर ऑनर्स यूनियन लिमिटेड के बस में अचानक आग लग गई. जब तक कुछ कर पाते, तब तक बस पूरी तरह से जलकर खाक हो गई. बताया जा रहा है कि यह बस पार्किंग में खड़ी थी. तभी अचानक बस में आग की लपटें नजर आने लगी. हालांकि, लोगों ने दमकल विभाग को सूचना भी दी, लेकिन जब तक दमकल की गाड़ी पहुंचती, तब तक बस पूरी तरह से जल चुकी थी.
जानकारी के मुताबिक, रानीखेत में काफी लंबे समय से एक केमू की बस स्टेशन के पार्किंग में खड़ी थी. बस पुरानी हो चुकी थी और खराब हालत में थी. बस के आसपास कई अन्य गाड़ियां भी खड़ी थी. गनीमत रही कि आग अन्य गाड़ियों तक नहीं पहुंची, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. स्थानीय लोगों का आरोप है कि अग्निशमन विभाग को सूचना दे दी गई थी, लेकिन गाड़ी काफी देर बाद पहुंची.
ये भी पढ़ेंःRamnagar Forest Deparment की टीम पर हमला, यूकेलिप्टस से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली छुड़ा ले गए तस्कर