उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अल्मोड़ा में आयोजित हुआ किसान मेला, विशेषज्ञों ने उन्नत खेती के सिखाए गुर - Kheti Kisani News

अल्मोड़ा में किसान मेला आयोजित किया गया. मेले का लक्ष्य किसानों को कृषि से जुड़ी आधुनिकतम जानकारी देना था. समारोह में जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर के कुलपति डॉ मनमोहन चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे.

Almora News
अल्मोड़ा समाचार

By

Published : Sep 29, 2022, 2:01 PM IST

अल्मोड़ा: विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान अल्मोड़ा की ओर से किसान मेले का आयोजन किया गया. समारोह में जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर के कुलपति डॉ मनमोहन चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. किसान मेले में अल्मोड़ा, बागेश्वर समेत राज्य के कई जिलों के किसानों ने प्रतिभाग किया. इस दौरान किसानों को उन्नत बीजों और काश्तकारी के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई.

मेले में दूरस्थ क्षेत्रों से पहुंचे काश्तकारों और उद्यमियों ने स्टॉल भी लगाए. किसान मेले में पहुंचे कृषि एक्सपर्ट, वैज्ञानिक और अधिकारियों ने किसानों को अच्छी फसल पैदा करने के लिए टिप्स दिये. साथ ही प्रगतिशील किसानों ने भी अपने अनुभव बताए. इस दौरान किसानों के लिए खेती में उपयोगी उपकरणों की प्रदर्शनी भी लगाई गई.
ये भी पढ़ें: पंतनगर कृषि विवि के युवा संवाद कार्यक्रम में पहुंचे CM धामी, छात्रों के सवालों के दिए जवाब

मेले के शुभारंभ के मौके पर विवेकानंद पर्वतीय अनुसंधान संस्थान के निदेशक डॉ लक्ष्मीकांत ने कहा कि इस तरह के किसान मेले से कृषि व उद्यान में सुधार तथा बेहतर परिवर्तन देखने को मिलेंगे. उन्होंने कहा कि किसानों की खेती पैदावार को बढ़ाने के और पर्वतीय क्षेत्रों से पलायन को रोकने के लिए विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान कार्य कर रहा है. उन्होंने कहा कि हमें किसानों को पर्वतीय क्षेत्रों के अनुरूप कृषि यंत्र उपलब्ध कराने के साथ ही संरक्षित खेती के लिए प्रोत्साहित करना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details