उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विवेकानंद कृषि संस्थान में किसान मेले का आयोजन, कई जिलों से पहुंचे किसान

अल्मोड़ा में वेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान की ओर से किसान मेले का आयोजन किया गया. मेले का उद्घाटन जिलाधिकारी वंदना सिंह ने किया.

almora
अल्मोड़ा

By

Published : Mar 25, 2022, 4:58 PM IST

अल्मोड़ा:विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान अल्मोड़ा की ओर से किसान मेले का आयोजन किया गया. किसान मेले में अल्मोड़ा, चमोली समेत राज्य के कई जिलों के किसानों ने प्रतिभाग किया. इस दौरान किसानों को उन्नत बीजों और काश्तकारी के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई.

इस दौरान दूरस्थ क्षेत्रों से पहुंचे काश्तकारों और उद्यमियों ने स्टॉल भी लगाए. किसान मेले में पहुंचे कृषि एक्सपर्ट, वैज्ञानिक और अधिकारियों ने किसानों को अच्छी फसल पैदा करने के लिए टिप्स दिये. साथ ही प्रगतिशील किसानों ने भी अपने अनुभव बताए. इस दौरान किसानों के लिए खेती में उपयोगी उपकरणों की प्रदर्शनी भी लगाई गई.

विवेकानंद कृषि संस्थान ने आयोजित किया किसान मेला.

मेले का शुभारंभ के मौके पर डीएम वंदना सिंह ने कहा कि इस तरह के किसान मेले से कृषि व उद्यान में सुधार तथा बेहतर परिवर्तन देखने को मिलेंगे. उन्होंने कहा कि किसानों की खेती पैदावार को बढ़ाने के और पर्वतीय क्षेत्रों से पलायन को रोकने के लिए विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान कार्य कर रहा है. उन्होंने कहा कि हमें किसानों को पर्वतीय क्षेत्रों के अनुरूप कृषि यंत्र उपलब्ध कराने के साथ ही संरक्षित खेती के लिए प्रोत्साहित करना होगा.
पढ़ें- किसानों को मालामाल करेगा औषधीय गुणों भरपूर गैनोडर्मा मशरूम, जानिए खासियत

जिलाधिकारी ने कहा कि किसानों की सबसे बड़ी समस्या जंगली जानवरों से फसल को नुकसान पहुंचाने की है. उसके लिए जनपद के अनेक क्षेत्रों में सूअर रोधी दीवार बनाने के साथ ही अन्य कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details