उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशी सिंह ऐरी बोले हरीश रावत अगर इस्तीफा दें तो यूकेडी में उनका स्वागत - उत्तराखंड क्रांति दल

पूर्व सीएम हरीश रावत के ट्वीट के बाद कांग्रेस में जारी अंतर्कलह का यूकेडी पूरा फायदा उठाना चाह रही है. यूकेडी केंद्रीय अध्यक्ष काशी ऐरी ने कहा है कि अगर हरीश रावत इस्तीफा देते हैं तो सबसे पहले उनका यूकेडी में स्वागत है.

Kashi Singh Airy statement
काशी सिंह ऐरी

By

Published : Dec 23, 2021, 5:28 PM IST

Updated : Dec 23, 2021, 5:56 PM IST

अल्मोड़ा:कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व सीएम हरीश रावत के ट्वीट के बाद प्रदेश का सियासी माहौल गर्म है. ऐसे में उत्तराखंड क्रांति दल (Uttarakhand Kranti Dal) के केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी (Kashi Singh Airy) ने बयान देकर इस माहौल को हवा देने की कोशिश की है. काशी सिंह ऐरी ने कहा है कि अगर हरीश रावत कांग्रेस से इस्तीफा देते हैं, तो सबसे पहले यूकेडी उनका स्वागत करेगी, क्योंकि कांग्रेस में रहकर हरीश रावत का उत्तराखंडियत का सपना पूरा नहीं होगा.

बता दें, काशी सिंह ऐरी अल्मोड़ा में यूकेडी के प्रत्याशी भानु प्रकाश जोशी की चुनावी जनसभा में शिरकत करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि विगत दिनों उन्होंने पूर्व सीएम हरीश रावत से उनके आवास में जाकर मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने हरीश रावत से कहा कि आप उत्तराखंडियत की बात करते हैं, जो कि बहुत अच्छी बात है लेकिन भाजपा और कांग्रेस में रहकर उत्तराखंडियत की रक्षा नहीं की जा सकती है. इस बारे में आप सोचिए. फिलहाल, हरीश रावत ने इसका जवाब हंसकर दिया है. उनको रावत के जवाब का इंतजार है. काशी सिंह ऐरी ने कहा है कि अगर हरीश रावत कांग्रेस से इस्तीफा देते हैं, तो वह सबसे पहले उनका स्वागत करेंगे.

काशी सिंह ऐरी बोले हरीश रावत अगर इस्तीफा दें तो यूकेडी में उनका स्वागत

हरीश रावत का ट्वीट:बता दें, उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 (uttarakhand assembly election 2022) से पहले हरीश रावत के एक ट्वीट (Harish Rawat tweet) ने प्रदेश की राजनीति में हलचल मचा दी है. हरीश रावत ने अपना दर्द बयां करते हुए अप्रत्यक्ष रूप से कांग्रेस हाईकमान पर उंगली उठाई है.

पढ़ें- कभी थे कांग्रेस के 'खुद मुख्तार', अब हरीश रावत हो गए लाचार !, राहुल की रैली में है इसका 'राज'

यूकेडी की रैली:यूकेडी के अल्मोड़ा विधानसभा क्षेत्र से घोषित प्रत्याशी भानु प्रकाश जोशी ने पहले माल रोड में रैली निकाली, जिसके बाद नगर के रैमजे स्कूल के ग्राउंड में चुनावी जनसभा का आयोजन किया. इस दौरान यूकेडी के अल्मोड़ा प्रत्याशी भानु प्रकाश जोशी ने कहा कि आज उनके कार्यक्रम में भारी भीड़ उमड़ी है. यह भीड़ बताती है कि लोगों का राष्ट्रीय दलों से मोह भंग हो गया है. लोग परेशान होकर क्षेत्रीय दलों की ओर जुड़ रहे हैं.

Last Updated : Dec 23, 2021, 5:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details