अल्मोड़ा:नवरात्रों में बीजेपी ने पार्टी से जुड़ी कुछ महिला नेताओं को सरकार में बड़ी जिम्मेदारी दी है. सरकार ने मंगलवार को तीन महिलाओं नेताओं को राज्य मंत्री का दर्जा दिया है यानी उन्हें उत्तराखंड महिला आयोग की उपाध्यक्ष बनाया है. जिसमें से एक अल्मोड़ा के रानीखेती की ज्योति शाह है. ज्योति शाह लंबे समय से बीजेपी से जुड़ी हुई हैं.
ज्योति शाह का राजनीतिक सफर
ज्योति शाह 1983 से बीजेपी की सक्रिय सदस्य है. उन्होंने उत्तराखंड आंदोलन में सक्रिय भागीदारी निभाई. वह 2004 से 2007 तक बीजेपी महिला मोर्चा की जिला महामंत्री भी रही हैं. इसके अलावा वे 2007-2010 तक बीजेपी महिला मोर्चा की कुमाऊं संयोजक रही हैं. 2013 से 2016 तक वह बीजेपी की प्रदेश कार्यकारी समिति की सदस्य रही.