उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रानीखेत की ज्योति शाह बनी उत्तराखंड महिला आयोग की उपाध्यक्ष - Jyoti Shah news

रानीखेत की ज्योति शाह के अलावा बीजेपी ने चमोली की पुष्पा पासवान और सायरा बानो को भी उत्तराखंड महिला आयोग की उपाध्यक्ष बनाया है.

Jyoti Shah
ज्योति शाह

By

Published : Oct 20, 2020, 7:53 PM IST

अल्मोड़ा:नवरात्रों में बीजेपी ने पार्टी से जुड़ी कुछ महिला नेताओं को सरकार में बड़ी जिम्मेदारी दी है. सरकार ने मंगलवार को तीन महिलाओं नेताओं को राज्य मंत्री का दर्जा दिया है यानी उन्हें उत्तराखंड महिला आयोग की उपाध्यक्ष बनाया है. जिसमें से एक अल्मोड़ा के रानीखेती की ज्योति शाह है. ज्योति शाह लंबे समय से बीजेपी से जुड़ी हुई हैं.

ज्योति शाह का राजनीतिक सफर
ज्योति शाह 1983 से बीजेपी की सक्रिय सदस्य है. उन्होंने उत्तराखंड आंदोलन में सक्रिय भागीदारी निभाई. वह 2004 से 2007 तक बीजेपी महिला मोर्चा की जिला महामंत्री भी रही हैं. इसके अलावा वे 2007-2010 तक बीजेपी महिला मोर्चा की कुमाऊं संयोजक रही हैं. 2013 से 2016 तक वह बीजेपी की प्रदेश कार्यकारी समिति की सदस्य रही.

पढ़ें-उत्तराखंडः आज मिले 241 कोरोना पॉजिटिव, 24 घंटे के भीतर 13 की मौत

2016 से 2019 तक वह बीजेपी की प्रदेश कार्यसमीति की सदस्य रही हैं. इसके अलावा सामाजिक कार्यकर्ता के तौर पर भी उनकी एक अलग पहचान है. ज्योति शाह ने कुमाऊं विवि से एमए करने के साथ ही एनआईओएस से डीएलएड किया हुआ है. महिला आयोग के उपाध्यक्ष का दायित्व मिलने के बाद ज्योति शाह ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि वे शुरू से ही महिलाओं के अधिकारों को लेकर सजग रही है. अब पद मिलने के बाद वह महिला सशक्तिकरण पर काम करेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details