उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

द्वाराहाट में गाय से कुकर्म करने वाला जेरुद्दीन अंसारी गिरफ्तार, हिंदूवादी संगठनों में आक्रोश, बाजार बंद कराया - अल्मोड़ा समाचार

अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट में गाय के साथ अप्राकृतिक कुकर्म करने की घटना सामने आई है. गाय के मालिक ने जेरुद्दीन अंसारी नाम के आरोपी को रंगे हाथ पकड़ लिया. जेरुद्दीन को पुलिस के हवाले किया गया. पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है. इस घटना के विरोध में हिंदूवादी संगठनों ने प्रदर्शन कर दुकानें बंद करवाईं.

rape with cow
द्वाराहाट समाचार

By

Published : Jul 20, 2023, 7:38 AM IST

Updated : Jul 20, 2023, 8:45 AM IST

गाय से कुकर्म के खिलाफ प्रदर्शन

अल्मोड़ा: जिले के द्वाराहाट क्षेत्र में गाय के साथ कुकृत्य करने के मामले में हिंदूवादी संगठनों ने बाजार में आक्रोश रैली निकाली. वहीं आरोप लगाया कि बाजार के ही एक गौशाला में घुस कर एक विशेष समुदाय के व्यक्ति ने गाय से अप्राकृतिक अमानवीय कृत्य किया है. जिसकी शिकायत पशु स्वामी ने द्वाराहाट थाने में की है. गाय के साथ अप्राकृतिक अमानवीय कृत्य का विरोध कर आक्रोश रैली के दौरान विशेष समुदायों के लोगों की दुकानों को बंद कराया गया. इसके बाद पुलिस ने अमानवीय कृत्य करने वाले समुदाय विशेष के व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

गाय से कुकर्म के विरोध में प्रदर्शन

गाय के साथ अप्राकृतिक कुकर्म: गाय स्वामी ने पुलिस से शिकायत की कि द्वाराहाट में उसकी गौशाला में घुस कर एक युवक ने मंगलवार की रात्रि वहां बंधी गाय के साथ कुकृत्य किया. इधर इसकी भनक लगते ही बुधवार को हिंदूवादी संगठन द्वाराहाट के त्रिमूर्ति चौक पर एकत्र हुए और गौ माता के साथ हुए इस अमानवीय कृत्य के विरोध में नारेबाजी की. जिसके बाद वहां पर बड़ी संख्या में लोग जुट गए.

द्वाराहाट में बाजार बंद कराया

विशेष समुदाय का युवक गाय से कुकर्म करते गिरफ्तार: हिंदूवादी संगठनों ने द्वाराहाट बाजार में आक्रोश रैली निकालते हुए विशेष समुदाय के लोगों की दुकानें बंद कराईं. मामले के तहत समुदाय विशेष के एक युवक ने द्वाराहाट में गाय की गौशाला में घुसकर गाय के साथ अमानवीय कुकर्म किया. वहीं गौशाला में इस कुकृत्य को करते हुए गाय स्वामी ने एक युवक को रंगे हाथ पकड़ लिया. कुकर्म के आरोपी को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया गया.

हिंदूवादी संगठनों ने जुलूस निकाला

हिंदू संगठनों में आक्रोश:गाय स्वामी के अनुसार पिछले कुछ समय से गाय के साथ इस प्रकार का कृत्य किया जा रहा था. लेकिन कोई पकड़ में नहीं आ रहा था. मंगलवार की रात्रि को गाय स्वामी ने एक समुदाय विशेष के युवक को रंगे हाथ पकड़ा और पुलिस के हवाले किया. मामले में हिंदूवादी संगठनों ने कहा कि इस कृत्य को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:हल्द्वानी में बवाल, विशेष समुदाय के युवक को लोगों ने पशु के साथ अनैतिक काम करते पकड़ा

गाय के साथ कुकर्म करने वाला जेल भेजा गया: द्वाराहाट एसओ राजेश यादव ने बताया कि गाय स्वामी कुंदन लाल साह ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. गाय के साथ कुकृत्य करने वाला युवक बिहार के कठवोलिया बेतिया चंपारन निवासी जेरुद्दीन अंसारी पुत्र सलीम अंसारी है. उसका मेडिकल कराया गया. जिसके बाद उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 377 एवं पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 11क के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है. वहीं उसे सलाखों के पीछे भेज दिया है. इस घटना के विरोध में लोगों ने आक्रोश रैली निकाली वही बाजार भी बंद कर विरोध जताया.

Last Updated : Jul 20, 2023, 8:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details