उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चौखुटिया में जन्माष्टमी महोत्सव की धूम, मूसलाधार बारिश के बीच बच्चों ने निकाली झांकी

अल्मोड़ा के चौखुटिया के खिरचौंरा धाम, लखेश्वरी धाम और अग्नेरी में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का समापन हो गया है. भारी बारिश के बीच राधा कृष्ण, वासुदेव, कंस, गोपियों संग कान्हा समेत कई आकर्षक झांकियां निकाली गई.

जन्माष्टमी महोत्सव

By

Published : Aug 26, 2019, 7:54 PM IST

द्वाराहाटः चौखुटिया के खिरचौंरा धाम में 5 दिनों तक चले जन्माष्टमी महोत्सव का समापन हो गया है. समापन अवसर पर मूसलाधार बारिश के बीच भव्य झांकी और शोभायात्रा निकाली गई. जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल रहे. इस दौरान बच्चों ने शानदार प्रस्तुतियां भी दी. वहीं, मूसलाधार बारिश के बीच भी लोगों के उत्साह में कोई कमी नजर नहीं आई.

चौखुटिया में जन्माष्टमी महोत्सव.

अल्मोड़ा के खिरचौंरा धाम में बीते पांच दिनों से चल रही श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के समापन पर भव्य झांकी और शोभायात्रा निकाली गई. इस दौरान राधा कृष्ण, वासुदेव, कंस, गोपियों संग कान्हा समेत कई आकर्षक झांकियां निकाली गई. मूसलाधार बारिश के बीच निकली शोभायात्रा में बच्चों को प्रस्तुति देते समय काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

ये भी पढ़ेंःवाह रे विकास! कंधों पर कराहती रही घायल वृद्ध महिला, जिंदगी की आस में दौड़ते रहे लोग

वहीं, शोभायात्रा खिरचौंरा धाम से निकाली गई, जो वाया चांदी, खेत बाजार, बदरीनाथ रोड और शिव मंदिर से वापस आयोजन स्थल खिरचौंरा पहुंची. प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम संपन्न हो गया है. उधर, लखेश्वरी धाम और अग्नेरी में भी जन्माष्टमी के समापन पर भव्य झांकियां निकाली गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details